UP: ‘मेरी मौत के जिम्मेदार ये लोग हैं…’, नोट लिख यूपी पुलिस के सिपाही ने दी जान; 40 लीटर पेट्रोल का भी जिक्र

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

यूपी के मुरादाबाद में सिपाही ने फंदे पर लटककर खुदकुशी कर ली। सुसाइड नोट में सिपाही ने इन लोगों को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

UP Police committed suicide by hanging himself in Moradabad

मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के लाइन पार प्रकाशनगर में यूपी 112 पर तैनात सिपाही अमित कुमार (35) ने फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। उसने सुसाइड नोट में अपनी ही गाड़ी पर तैनात सिपाही और होमगार्ड पर अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

अमरोहा जनपद के रजबपुर थाना क्षेत्र के अटेरना गांव निवासी अमित कुमार यूपी पुलिस में 2016 में सिपाही पद पर भर्ती हुए थे। उनकी मुरादाबाद में ड्यूटी यूपी 112 पीआरवी पर चल रही थी। वह मझोला थाना क्षेत्र के लाइन पार प्रकाशनगर में चंद्र प्रकाश के मकान की ऊपरी मंजिल पर किराये पर रहते थे, जबकि पत्नी संतोष और दो बेटे ऋषभ व अंशुल अमरोहा के गजरौला में रहते हैं।

रस्सी के सहारे पंखे से लटके हुए था अमित
रविवार सुबह अमित ने रस्सी से फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। मकान मालिक के परिवार के लोग ऊपर गए तो उन्होंने देखा कि अमित के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद हैं। अनहोनी की आशंका में उन्होंने अमित के नंबर पर कॉल की, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। खिड़की से झांक कर देखा तो अमित रस्सी के सहारे पंखे से लटका हुआ था। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस और अमित के परिवार को दी।

UP Police committed suicide by hanging himself in Moradabad

कुछ ही देर में मझोला थाना प्रभारी मोहित चौधरी और सीओ कुलदीप गुप्ता पहुंच गए। पुलिस ने धक्का मारकर दरवाजा खोल लिया। इसके देखा तो सिपाही का शव फंदे से लटका हुआ था। एसपी सिटी कुमा रण वजिय सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लटकने से मौत होने की पुष्टि हुई है। मौके से सुसाइड नोट मिला है। जिसकी जांच कराई जा रही है। सुसाइड नोट में अपने साथी पुलिस कर्मी और होमगार्ड पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
UP Police committed suicide by hanging himself in Moradabad

40 लीटर पेट्रोल को लेकर चल रहा था विवाद 
सिपाही ने अपने सुसाइड नोट में सिपाही सिपाहियों और होमगार्ड पर अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया के साथ ही 40 लीटर पेट्रोल की बात भी लिखी है। जिसमें बताया है उसके साथ यूपी 112 की पीआरवी तैनात पुलिस कर्मी और होमगार्ड उसे 40 लीटर पेट्रोल के लिए परेशान कर रहे थे। पेट्रोल गाड़ी में भरवाया गया था लेकिन कार्ड पर नहीं चला गया था। इसी बात को लेकर साथी पुलिस कर्मी ब्लैकमेल कर रहे थे।
UP Police committed suicide by hanging himself in Moradabad

यूपी पुलिस से पहले पीएसी में भर्ती हुए थे अमित कुमार
आत्महत्या करने वाले सिपाही अमित कुमार मूलरूप से अमरोहा में रजबपुर थानाक्षेत्र के अटेरना गांव के रहने वाले थे। उनके पिता सोमपाल सिंह अग्निशमन विभाग से चालक के पद से रिटायर्ड हुए थे। यूपी पुलिस में सिपाही बनने से पहले अमित कुमार 2016 बैच में पीएसी भर्ती हुए थे। इसके बाद वह यूपी पुलिस में सिपाही बने। परिजनों के मुताबिक सिपाही अमित कुमार के परिवार में पत्नी संजू के अलावा दो बेटे ऋषभ और अंश हैं।

UP Police committed suicide by hanging himself in Moradabad

उनका पूरा परिवार गजरौला में रहता है। जबकि, गांव अटेरना में खेती-बड़ी है। सिपाही अमित कुमार का छोटा भाई किसानी करता है। उनकी माता सुरेश और पत्नी संजू गृहणी हैं। रोजाना गजरौला से ड्यूटी करने वाले अमित कुमार ने मुरादाबाद में भी कमरा ले रखा था। वर्तमान में सिपाही अमित कुमार की तैनाती मझौला थानाक्षेत्र में पीआरवी पर चल रही थी।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई