झारखंड में दर्दनाक हादसा,आग लगने से जिंदा जले 4 बच्चे

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम के जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत गीतिलिपि गांव में सोमवार सुबह मातम छा गया, जहाँ पुआल में खेल रहे चार बच्चे जिंदा जल गए. घटना सोमवार सुबह 11:00 की है.जलने वाले बच्चों में तीन लड़के एवं एक लड़की है.मिली जानकारी के अनुसार बच्चे सोमवार की सुबह पुआल के पास खेल रहे थे. तभी अचानक पुआल में आग लग गई.पुआल सुखा था जिसके कारण आग तेजी से फैल गया और उसकी चपेट में आने से चारों बच्चे जिंदा जल गए.घटना की जानकारी पुलिस और दमकल टीम को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल के सहयोग से आग बुझाने की कोशिश की गई और शवो को बाहर निकल गया. वही आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. फिलहाल राहत बचाव कर जारी है.

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई