श्री रामलीला मैदान में किया रंगोत्सव का आयोजन

Picture of Sunil Kumar

Sunil Kumar

SHARE:

धर्म जागरण समन्वय राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ हाथरस सासनी के बैनरतले श्री रामलीला मैदान सासनी में रंगोत्सव कार्रक्रम का आयोजन बडे ही धूमधामसे किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्रक्रम के मुख्यातिथि अतुल कृष्ण भारद्वाज जी महाराज कथावाचक द्वारा भारत माता के छबिचित्र के सामने दीप प्रज्वलन एवं पुष्पहार अर्पण के साथ हुआ।
मुख्यातिथि ने युवाओं से आवाहन किया कि युवा आगे आकर इस राष्ट्र के लिए कार्य करें और अपने देश की संस्कृति को आगे बढ़ने का कार्य करें कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में दिनेश लवानियां उपस्थित रहेे। उन्होंने स्वयंसेवकों से कहा कि हनुमान जी ने जिस तरीके से राम जी की सेवा की ऐसे ही युवा अपने देश का कार्य करें। वहीं उन्होंने मथुरा जिले के गांव फालैन के पंडा द्वारा धधकती आग से निकलना एवं भक्त प्रहलाद की कथा का वर्णन किया। तत्पश्चात रंगोत्सव का अयोजन किया गया। जिसमें सभी ने एक दूसरे को अबीर, गुलाल लगाकर होली की शुभकामनायें दीं। इस अवसर पर प्रवीण शर्मा, विपिन गौड़, योगेंद्र, अंशुल, अनिल मिश्रा, रवि चैधरी, दुष्यंत कुमार, सुखबीर सिंह, रामबाबू सिंह, धु्रव शर्मा, खगेन्द्र शास्त्री, प्रवीण कुमार, अर्चित गौतम, डा. विनय सिंह, मुरारीलाल शर्मा मधुर, विद्याभूषण गर्ग, अविनाश तिवारी, भूपेन्द्र शर्मा, सुरेश चंद्र वर्मा, राजकुमार शर्मा, राजेन्द्र जैन, आदि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के लोग मौजूद थे।

 

Sunil Kumar
Author: Sunil Kumar

SASNI, HATHRAS

सबसे ज्यादा पड़ गई