Aligarh News: युवक की गोली मार कर हत्या, सात गोलियां मारीं, सीसीटीवी में कैद हुए हमलावर

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

कुछ युवक बाइक पर आए और आरिश पर एक के बाद एक आठ-नौ गोलियां चला दीं। गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में सनसनी फैल गई। आरिश की गोली लगने से मौत हो गई।

अलीगढ़ के रोरावर थाना अंतर्गत शाहजमाल के तेलीपाड़ा में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई। हत्यारे गोली मार कर फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय आरिश पुत्र राशिद रोजा रखे हुए था। 14 मार्च की सुबह 3.30 बजे कुछ युवक बाइक पर आए और आरिश पर एक के बाद एक आठ-नौ गोलियां चला दीं। गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में सनसनी फैल गई। हमलावर वहां से नौ दो ग्यारह हो गए।

सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और हत्यारोपियों की तलाश में जुट गई है। मृतक आरिश तीन बेटों में बड़ा था। बेटे की हत्या से परिवार में मातम छा गया है।
युवक को गोली मारने की सीसीटीवी में कैद वायरल हो रही है। सीसीटीवी में दिख रहा है कि दो लोग खड़े हैं, उनमें से एक बैठने की कोशिश करता है, तभी दो बाइक पर सवार युवक वहां रूके। युवकों ने एक व्यक्ति पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। सड़क पर गिरने के बाद भी हमलावरों ने गोली मारीं। हमलावर गोली मार कर बाइकों पर सवार होकर फरार हो गए।

 

 

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई