Aligarh News: सड़कों पर भरे गंदे पाने से परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

People troubled by the garbage filled on the roads protested

बिजौली ब्लॉक की ग्राम पंचायत आलमपुर फतेहपुर में सड़कों पर भरे गंदे पानी से परेशान लोगों ने प्रधान और पंचायत सचिव के खिलाफ प्रदर्शन किया।

ग्रामीण साहिबान खान रहवाासी का आरोप है कि नालियों की नियमित सफाई नहीं हो रही है। इससे नालियां चोक हैं। सड़कों में गंदा पानी भरा है। गंदे पानी में मच्छरों का लार्वा फैल रहा है। गंदे पानी की बदबू से लोग परेशान हैं। घरों के सामने गंदा पानी भरा है। प्रधान और पंचायत सचिव से कई बार मौखिक शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं कराया गया। दोपहिया और चार पहिया वाहनों के निकलते समय लोगों के कपड़े खराब हो जाते हैं।
ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों में विजय सिंह, प्रमोद कुमार, मेघ सिंह, जाहिद खान, मोबीन खान, शौकत खान, बंटी, सोहिल, सितारा बेगम, मुबीना बेगम, अकीला, सावित्री देवी शामिल रहे। वहीं ग्राम प्रधान हप्पू सिंह का कहना है कि लोगों ने अपने-अपने घर के सामने मिट्टी डालकर नाली बंद कर ली है, जिसकी वजह से जलभराव रहता है।

 

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई