रायबरेली में मिट्टी लदे डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक में बैठी महिला उछलकर गिर गई। डंपर का पहिया चढ़ने से उसकी मौत हो गई। लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया।

यूपी के रायबरेली में मंगलवार को डंपर ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। हादसे में पत्नी की मौत हो गई। जबकि नानी घायल हो गईं। घटना से नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम करके प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है।
हादसा ऊंचाहार क्षेत्र के दिलमनपुर गांव के पास हुआ। मूल रूप से जगतपुर थाना क्षेत्र के कूड़ गांव निवासी सोनू (40) बाइक से पत्नी रीना (35) एवं नानी फूलकली (65) को लेकर गोपालपुर उधवन गांव जा रहा था। रास्ते में गंगा एक्सप्रेसवे पर मिट्टी डालने जा रहे डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी।
टक्कर लगने के बाद तीनों गिर गए। रीना डंपर के पहिए के नीचे आ गई। इससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जबकि फूलकली गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद गांववालों ने डंपर चालक को पकड़ लिया। गाड़ी को खड़ा कर लिया। इसके बाद सड़क जाम करके प्रदर्शन शुरू कर दिया।
घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। वहां हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Author: planetnewsindia
8006478914