
झारखंड में भी पलटी गाड़ी और कुख्यात अपराधी अमन साहु पुलिस मुठभेड़ में हुआ ढेर.मंगलवार की सुबह-सुबह वह पुलिस मुठभेड़ में मारा गया.उसे पुलिस की टीम पूछताछ के लिए रायपुर जेल से रांची ला रही थी.इसी दौरान पुलिस की गाड़ी पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र अंधारी डोडा में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस बीच मौका पाकर अमन साहु पुलिस का हथियार छीन भागने लगा.जिसके बाद पुलिस ने उसे पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.कल झारखंड विधानसभा में विधि व्यवस्था को लेकर विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने जोरदार हंगामा किया था.
विदित हो कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों की गाड़ी पलटने को लेकर कई घटनाएं हो चुकी है और इन सभी को वहां पर विपक्षी दल संदेह की नजर से देख रहे हैं और अब झारखंड मे भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है.
घटनास्थल पुलिस छावनी में तब्दील
जिस स्थान पर अमन साव को मारा गया है उस जगह को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.किसी को भी वहां परआने जाने की इजाजत नहीं है.
Author: planetnewsindia
8006478914