
रांची टाटा राजमार्ग पर तमाड़ थाना क्षेत्र के भुईयाडीह मोड के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार कार ने एक बाइक सवार युवक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.मृतक की पहचान इचागढ़ थाना क्षेत्र के पोलसडीह थाना निवासी राजीव कुमार महतो के रूप में हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार राजीव कुमार अपनी बाइक से तमाढ़ से चौका की ओर जा रहे थे. तभी अचानक तेज गति से आ रही कार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि राजीव ने मौके पर ही दम तोड़ दी. सूचना मिलते ही तमाड़ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Author: planetnewsindia
8006478914