Aamir-Kiran: आमिर खान की इस खूबी की वजह से 15 साल तक साथ रहीं किरण राव, मां-बाप को हो रही थी चिंता

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Aamir Khan Kiran Rao: किरण राव ने बताया है कि उनके मां बाप आमिर खान से शादी को लेकर बहुत चिंतित थे। किरण ने बताया कि वह क्या वजह थी जिसकी बिना पर वह आमिर के साथ 15 सालों तक रह गईं।

Aamir khan never expected me He always happy for me to be myself says kiran raon on marriage with him

फिल्म निर्माता किरण राव ने हाल ही में आमिर खान से शादी के बारे में बात की है। जब उनसे पूछा गया कि आमिर खान के साथ शादी करने की खबर पर उनके मां-बाप का क्या जवाब था। इस पर किरण राव ने कहा ‘यह उनके लिए एक झटका था।’

किरण राव के लिए मां-बाप चिंता में थे
एएनआई को दिए इंटरव्यू में किरण राव  ने बताया कि ‘मेरे मां-बाप हैरान थे। उनसे मैंने बहुत सारे वादे किए थे। मैं वह थी जो बहुत कुछ करना चाहती थी, वह लोग हमारे लिए चिंतित थे, उन्हें लगता था कि कहीं ऐसा न हो कि आमिर के बड़े व्यक्तित्व की वजह से मैं दब जाऊं।’

इसलिए आमिर के साथ रहीं किरण राव
आमिर की बड़ी कामयाबियों को देखते हुए, किरण को उनके साथ रहने में दबाव महसूस हुआ। लेकिन वह इसलिए आमिर खान के साथ रह सकीं क्योंकि आमिर खान ने उनका बहुत समर्थन किया। ‘आमिर ने कभी मुझसे उम्मीद नहीं कि मैं एक तय किए हुए रास्ते पर चलूं। वह मुझसे मेरे होने पर हमेशा खुश थे। यही उनकी सबसे बड़ी चीज और खूबी है।’

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई