अवैध तमंचा कारतूस और अवैध शराब सहित तीन गिरफ्तार

Picture of Sunil Kumar

Sunil Kumar

SHARE:

कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों को अवैध तमंचा कारतूस एवं अवैध बिक्री के लिए ले जाई जा रही देशी शराब सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं
रविवार को प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह के अनुसार वह पुलिस कप्तान चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार एएसपी अशोक कुमार और सीओ योगेन्द्र कृष्ण नारायण के निर्देशन में चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति एवं संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान मामूर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि राधिका इन्कलेव के निकट दो युवक खडे हैं जिन पर अवैध असलाह हैं। जो किसी भी घटना केा अंजाम दे सकते हैं प्रभारी निरीक्षक ने सूचना को गंभीरता से लिया और युवकों को पकडने के लिए पुलिस भेज दी। पुलिस जैसे ही राधिका इन्क्लेव पुलिस पहुंची तो पुलिस को देखकर वहां खडे युवक भागने लगे पुलिस ने भी आवश्यक बल प्रयोग करते हुए भाग रहे युवकों को दबोच लिया और कोतवाली ले आए। पुलिस ने दोनों युवकों से एक तमंचा बारह बोर एवं आधा दर्जन कारतूस बारह बोर जिंदा बरामद किए। पूछताछ में पकडे गये अरोपियों ने पुलिस को अपने नाम पुनीत शर्मा उर्फ प्रिन्स शर्मा पुत्र योगेश शर्मा निवासी ग्राम मौहरिया एवं रोहित शर्मा पुत्र राजेन्द्र कुमार शर्मा निवासी ग्राम अलीपुर बताए हैं पुलिस ने पुनीत से एक तमंचा बारह बोर एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किए है। वहीं रोहित शर्मा से चार कारतूस जिंदा बारह बोर बरामद किए हैं। पुलिस ने अरोपियों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृतकर जेल भेजा है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने नगला मिंया निवासी सन्जू पुत्र हरदयाल को मुखिबिर की सूचना के आधार पर नगला बिजैया मोड स्पर्थ कोल्ड स्टोर के पास से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अरोपी से तीस क्वार्टर टैट्रा पेक अवैध देशी शराब के बरामद किए है। पुलिस ने अरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनिमय के तहत अभियोग पंजीकृतकर न्यायालय में पेश किया है। अरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री नरेश सिंह मय हमरा और कोतवाली पुलिस टीम के साथ मौजूद थे।

Sunil Kumar
Author: Sunil Kumar

SASNI, HATHRAS

सबसे ज्यादा पड़ गई