Abhay Deol: फिर रिलीज हुई अभय देओल की 15 साल पुरानी यह फिल्म, एक्टर ने ट्रेलर शेयर कर कही ये बात

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Abhay Deol: अभय देओल की फिल्म ‘रोड, मूवी’ फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। एक्टर ने फिल्म के किरदार को लेकर कुछ ऐसा कहा है, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। जानिए एक्टर ने क्या कुछ कहा।

Completing 15 Years And Re-Release Of ‘Road, Movie’ Abhay Deol Share Film’s Trailer, Said This

2009 में आई अभिनेता अभय देओल की फिल्म ‘रोड, मूवी’ रिलीज के अपने 15 साल पूरे कर चुकी है। अब फिल्म फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस मौके पर अब फिल्म के हीरो अभय देओल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए खुशी जताई है। एक्टर ने बताया कि फिल्म में अपने किरदार की तरह ही, वह भी कुछ नया, अलग और रोमांचक खोज रहे थे।

अभय ने शेयर किया फिल्म का ट्रेलर
अपने आधिकारक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अभय देओल ने फिल्म का ट्रेलर शेयर किया। इसको शेयर करते हुए अभय ने कैप्शन में लिखा, “एक फिल्म जो मैंने अपने करियर के शुरुआती सालों में बनाई थी। फिल्म में अपने किरदार की तरह ही, मैं भी कुछ नया, कुछ अलग, कुछ हटके और रोमांचक खोज रहा था।”

फिल्म देखने का किया आग्रह
आगे फिल्म के री-रिलीज के बारे में जानकारी देते हुए अभिनेता ने लिखा, “फिल्म ‘रोड, मूवी’ आज एक बार फिर सिनेमाघरों में चल रही है। अगर आप कुछ ऐसा देखना चाहते हैं जो मेन स्ट्रीम की कहानी को आज भी वैसे ही चुनौती दे रहा है, जैसे 15 साल पहले देता था, तो फिल्म के हटने से पहले सिनेमाघरों में जाकर देखें।”

2009 में टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में हुआ था ‘रोड, मूवी’ का प्रीमियर
देव बेनेगल द्वारा निर्देशित फिल्म ‘रोड, मूवी’ का प्रीमियर 2009 में टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हुआ था और इसके बाद फिल्म फरवरी 2010 में 60वें बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के जनरेशन 14 प्लस सेक्शन में भी दिखाई गई थी। फिल्म में अभय देओल के अलावा तनिष्ठा चटर्जी और सतीश कौशिक भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म की कहानी विष्णु नामक एक युवक की पौराणिक भारतीय नजरिए में यात्रा के बारे में थी जो जीवन बदलने वाली यात्रा बन जाती है।

‘बन टिक्की’ में नजर आएंगे अभय
अभय देओल अब फिल्म ‘बन टिक्की’ में नजर आएंगे। फराज आरिफ अंसारी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जीनत अमान, शबाना आजमी और नुसरत भरुचा भी नजर आएंगी। हाल ही में कैलिफोर्निया में 36वें पाम स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में फिल्म का वैश्विक प्रीमियर हुआ था।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई