पार्सल में सोने के बिस्कुट और आईफोन है। पार्सल को मंगाने के लिए कस्टम ड्यूटी के 50 हजार रुपये भेजने और रुपये न भेजने पर पार्सल वापस होने की बात कही गई। लालच में आकर महिला बैंक पहुंचीं और खाते से 50 हजार रुपये निकालकर बाजार में एक अन्य व्यक्ति के जरिये साइबर ठग के मोबाइल नंबर पर रुपये भिजवा दिए।

गांव बेर नगरिया निवासी अजीत सिंह की पत्नी आरती के अनुसार उनके बैंक खाते में पति का मोबाइल नंबर दर्ज है। 6 मार्च की दोपहर उन्हें व्हाट्स एप कॉल आई। इसमें उनके नाम से एक पार्सल बुक होने की जानकारी दी गई।
बताया गया कि पार्सल में सोने के बिस्कुट और आईफोन है। पार्सल को मंगाने के लिए कस्टम ड्यूटी के 50 हजार रुपये भेजने और रुपये न भेजने पर पार्सल वापस होने की बात कही गई। लालच में आकर वह बैंक पहुंचीं और खाते से 50 हजार रुपये निकालकर बाजार में एक अन्य व्यक्ति के जरिये साइबर ठग के मोबाइल नंबर पर रुपये भिजवा दिए। रुपये निकलने का मेसेज पढ़कर पति ने फोन किया तब ठगी का शिकार होने का पता चला।
Author: planetnewsindia
8006478914