Aligarh News: सोने के बिस्कुट व आईफोन का दिया लालच, 50 हजार ठगे

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

पार्सल में सोने के बिस्कुट और आईफोन है। पार्सल को मंगाने के लिए कस्टम ड्यूटी के 50 हजार रुपये भेजने और रुपये न भेजने पर पार्सल वापस होने की बात कही गई। लालच में आकर महिला बैंक पहुंचीं और खाते से 50 हजार रुपये निकालकर बाजार में एक अन्य व्यक्ति के जरिये साइबर ठग के मोबाइल नंबर पर रुपये भिजवा दिए।

Fraud by luring people with gold biscuits and iPhone

गांव बेर नगरिया निवासी अजीत सिंह की पत्नी आरती के अनुसार उनके बैंक खाते में पति का मोबाइल नंबर दर्ज है। 6 मार्च की दोपहर उन्हें व्हाट्स एप कॉल आई। इसमें उनके नाम से एक पार्सल बुक होने की जानकारी दी गई।

बताया गया कि पार्सल में सोने के बिस्कुट और आईफोन है। पार्सल को मंगाने के लिए कस्टम ड्यूटी के 50 हजार रुपये भेजने और रुपये न भेजने पर पार्सल वापस होने की बात कही गई। लालच में आकर वह बैंक पहुंचीं और खाते से 50 हजार रुपये निकालकर बाजार में एक अन्य व्यक्ति के जरिये साइबर ठग के मोबाइल नंबर पर रुपये भिजवा दिए। रुपये निकलने का मेसेज पढ़कर पति ने फोन किया तब ठगी का शिकार होने का पता चला।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई