Ghaziabad News: 50 हजार वर्गमीटर में चल रही अवैध प्लॉटिंग को कराया ध्वस्त

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Illegal plotting going on in 50 thousand square meters was demolished

 

गाजियाबाद। एनएच-24 के पास रोहन एंक्लेव और सद्भावना कॉलोनी के बीच टीन शेड लगाकर 50 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में चल रही अवैध प्लॉटिंग को जीडीए की टीम ने शुक्रवार को बुलडोजर लगाकर ध्वस्त करा दिया। जीडीए वीसी अतुल वत्स ने बताया कि शिकायत मिली थी विकासकर्ता टीनशेड लगाकर चोरी छिपे अवैध प्लॉटिंग कर रहा है। ध्वस्तीकरण के बाद विकासकर्ता को चेतावनी दी गई है।

जीडीए अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि खसरा संख्या 2032, 2033, 2034, 2035, 2036, 2037, 2038, 2039 एवं 2040 में लगभग 50,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में टीन शेड डालकर अंदर चोरी-छिपे अवैध तरीके से प्लॉटिंग की जा रही थी। मौके पर बनाई गई चहारदीवारी, पक्की एवं मिट्टी की सड़कें और अन्य अवैध निर्माण को पूरी तरह जेसीबी मशीनों की मदद से ध्वस्त करा दिया गया। निरीक्षण के दौरान मैसर्स टंडन कंस्ट्रक्शन, मनोहर लाल टंडन, दरबारी लाल टंडन, सुभाष चंद्र की संलिप्तता पाई गई। ये लोग अवैध प्लॉटिंग करा रहे थे। जीडीए वीसी ने कहा कि अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। नोटिस के बाद भी काम नहीं रोकने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

 

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई