Ghaziabad News: प्रेम संबंध का पता चलने पर मकान मालिक ने की थी किरायेदार की हत्या

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

इंदिरापुरम। अभय खंड स्थित सिटी पार्क-एक में जलाल की ईंट से वार कर हत्या करने वाले मकान मालिक इबादत उर्फ डब्बे को पुलिस ने गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया है। जलाल को इबादत और उसकी पत्नी के प्रेम संबंध के बारे में पता चल गया था। प्रेम संबंध के बारे में पता चलने पर घटना को अंजाम दिया गया है।

एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने जलाल का शव पार्क में मिला था। इस मामले में पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए इबादत को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में इबादत ने बताया कि जलाल करीब 8 माह से अपनी पत्नी समेत उनके मकान में किराये पर रह रहा था। इस दौरान उसका जलाल की पत्नी से प्रेम संबंध हो गए। इसकी जानकारी जलाल को हो गई थी। उसकी की पत्नी ने उससे बातचीत करना बंद कर दिया था। इबादत ने कुछ दिन पहले अपने मकान का किराया मांगा। इस दौरान जलाल ने उनके साथ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया। इसी बात को लेकर उसने जलाल को रास्ते से हटाने का मन बना लिया था। बुधवार को इबादत ने पान खिलाने के बहाने जलाल को घर से घटनास्थल पर ले गया जहां बैठाकर शराब पिलाई। मौका देखकर पीछे से पत्थर से उसके सर पर वार कर उसकी हत्या कर दी थी। इबादत लोकप्रिय विहार खोड़ा कालोनी में रहता है। वह मूल निवासी ग्राम जहांगीरपुर वैसी थाना रंगरा जिला भागलपुर बिहार का है।

ऐसे हाथ आया आरोपी

पुलिस को जलाल की जेब से उसका मोबाइल मिला जो कि बंद पड़ा था। फोन चालू किया तो आखिरी कॉल मकान मालिक की थी। पुलिस ने मकान मालिक को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा राज उगल दिया। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली थी। इबादत ने बताया कि करीब दस साल पहले पत्नी की मौत हो चुकी है। पहले वह राज मिस्त्री का कार्य करता था।

सुरक्षा पर उठे सवाल

बृहस्पतिवार सुबह लगभग 7 बजे आसपास के लोग पार्क में घूमने के लिए निकले थे। उन्होंने पार्क के अंदर अज्ञात युवक का शव देखा था। युवक के सिर पर भारी वस्तु से प्रहार के निशान थे और पास में ही शराब की बोतल व गिलास भी पड़े थे। इतना ही नहीं युवक की गर्दन को भी किसी जानवर ने नोंचा हुआ था। पार्क से कुछ दूरी अभय खंड पुलिस चौकी भी है। पार्क में आईजीएल का जंक्शन भी लगा है और वहां 24 घंटे गार्ड तैनात रहता है, लेकिन गार्ड को भी हत्या और शव का पता नहीं चल सका। जलाल का शव पार्क में 10 घंटे से भी अधिक समय तक पड़ा रहा। लेकिन किसी को भी भनक तक नहीं लगी थी।

फोन बंद आने पर परिजनों ने तलाशना शुरू किया था

पुलिस को जलाल की पत्नी ने बताया था कि करीब सात बजे मकान मालिक का फोन आने पर उनके पति घर से निकल गए थे। कुछ समय बाद घर नहीं पहुंचने पर पत्नी ने फोन किया, तो फोन बंद आने लगा। इस पर परिजनों को चिंता होने लगी। परिजन रात भर उसे खोजते रहे। इस दौरान आरोपी इबादत भी परिजनों के साथ मिलकर तलाशने में लगा था।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई