UP: कुकर्म के बाद हत्या की… सांसें चलती देख फिर से सिर-पेट और अन्य अंगों पर किए वार, कुएं में लाश फेंक भागे

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

पुलिस के मुताबिक हत्यारोपी अज्जू और हुसैनी ने किशोर को बताया कि उन्होंने एक कॉल गर्ल को बुलाया है। यह सुनकर वह इनके साथ हो लिया। दोनों के पास रस्सी थी। किशोर ने इसके बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि युवती को बांधकर फिल्मी स्टाइल में संबंध बनाएंगे।

Kanpur Murder Accused Kept Doing Drama Of Searching With Family Said I Have  Called A Girl Took Him Away - Amar Ujala Hindi News Live - Kanpur Murder:परिजनों  संग ढूंढने का ड्रामा

कानपुर में अरौल थाना क्षेत्र में किशोर से कुकर्म और हत्या के मामले में जांच पढ़ने के साथ ही नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब तक की जांच में सामने आया है कि किशोर की सांसें कुछ देर के लिए रुक गईं तो आरोपी उसे कुएं के पास ले जाने लगे। इस बीच उसकी सांसें फिर से चलने लगीं तो आरोपियों ने सरिया से उसके पेट, सिर और अन्य जगहों पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। आरोपियों ने बताया कि फंसने के डर से उन्होंने ऐसा किया।

अरौल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दो युवक 13 साल के किशोर को बहला फुसलाकर गांव के खंडहर में ले गए। वहां बंधक बनाकर कुकर्म किया। विरोध पर पहले किशोर का गला कसा, फिर सरिया से ताबड़तोड़ वार कर मार डाला। हत्या के बाद शव को हाईवे के पास 40 फीट गहरे कुएं में फेंक दिया। पुलिस से बचने के लिए घटना को अपहरण का रूप देने की साजिश रची।
इसके तहत किशोर के मोबाइल से उसके पिता को 10 लाख रुपये की फिरौती का मैसेज भेजा। पुलिस ने जांच शुरू की तो मामला खुल गया। सीसीटीवी व सर्विलांस की मदद से घटना को अंजाम देने वाले किशोर के दोस्त व इसी गांव के निवासी अजहर उर्फ अज्जू और नजर अली उर्फ हुसैनी को गिरफ्तार कर लिया गया।

अरौल निवासी प्रापर्टी डीलर के 11 बच्चों में सबसे छोटा 13 वर्षीय बेटा बुधवार शाम सात बजे जिम जाने के लिए घर से निकला था। देर रात तक घर न आने पर कॉल की गई तो उसका मोबाइल बंद मिला। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला। गुरुवार सुबह 6:29 बजे पिता के पास किशोर के मोबाइल से 10 लाख रुपये की फिरौती का मैसेज आया। पिता ने पुलिस से शिकायत की। घरवालों के संदेह जताने पर पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर पूछताछ की तो दोनों ने हत्या की बात कबूल कर ली। दोपहर में गांव से एक किमी दूर 40 फीट गहरे कुएं में शव बरामद हो गया, जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।

कॉल गर्ल को बुलाया है… यह कहकर ले गए थे आरोपी
एसीपी अमरनाथ यादव ने बताया कि अज्जू और हुसैनी ने किशोर को बताया कि उन्होंने एक कॉल गर्ल को बुलाया है। यह सुनकर वह इनके साथ हो लिया। दोनों के पास रस्सी थी। किशोर ने इसके बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि युवती को बांधकर फिल्मी स्टाइल में संबंध बनाएंगे। लेकिन, खंडहर पहुंचते ही दोनों ने किशोर के ही हाथ-पैर बांध दिए और कुकर्म किया। फिर रस्सी से उसका गला कस दिया।

प्रापर्टी डीलर के किशोर बेटे की अगवा करने के बाद हत्या की गई। पिता की तहरीर पर हत्या समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपियों को गिरफ्तार कर शव बरामद कर लिया है। पूछताछ की जा रही है। पोस्टमॉर्टम से कुकर्म की पुष्टि होगी। – हरीश चंदर, एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड आर्डर

आरोपी युवकों का किशोर के घर था आना जाना
प्रॉपर्टी डीलिंग करने वाले कारोबारी के पिता पहले पुताई का काम किया करते थे। उम्र बढ़ने के साथ ही उन्होंने पुताई का काम अपने बेटों को दे दिया और खुद मकनपुर-इलियासपुर सहित बिल्हौर रोड के आसपास जमीन-घर आदि की खरीद-फरोख्त का कार्य करने लगे। बताया कि घर में सात लड़के होने के कारण मकनपुर के कई युवाओं का रोजाना घर पर आना-जाना था। बड़े बेटों के दोस्तों के संग कारोबारी भी आया-जाया करता था। कुछ दिन पहले ही मकनपुर मेला के दौरान उसने मोबाइल भी लिया था। उन्हें कभी शक ही नहीं हुआ कि आरोपी उसके बेटों के साथ ऐसा कुछ कर सकते हैं।

मोबाइल से खुला हत्या के राज
हत्या करने के बाद अजहर और नजर अली ने किशोर का मोबाइल ले लिया। पुलिस को गुमराह करने के लिए किशोर के मोबाइल से पिता को मैसेज भेजा कि तुम्हारा बेटा हमारे पास है। अगर लड़का जिंदा चाहते हो तो शाम 5 बजे तक 10 लाख रुपये का इंतजाम कर लो। अगर पुलिस को खबर दी तो तुम्हारे लड़के को जान से मार देंगे। फिर नजर अली ने अपने घर में प्लास्टिक की डलिया में मोबाइल छुपा दिया। हालांकि उसने ही किशोर को आखिरी कॉल की थी। इसलिए पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

शव मिलते ही मच गया कोहराम 
11 भाई-बहनों में सबसे छोटा होने के नाते किशोर सबका लाडला था। उसके लापता होने के बाद उसे ढूंढने के लिए घर परिवार के लोगों के साथ ही पड़ोसी भी प्रयासरत थे। घर पर किशोर की मां और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल था। आस पड़ोस की महिलाएं उन्हें किशोर के जल्द लौट आने की आस बंधाती रहीं।

PLANET NEWS INDIA

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई