UP: युवक ने बीच चौराहे पत्नी-बेटियों संग आत्मदाह का किया प्रयास, पुलिसकर्मियों ने बचाया; बताई चौंकाने वाली वजह

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

प्रतापगढ़ से पहुंचे युवक ने बीच चौराहे पत्नी और बेटियों संग आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों ने देखा तो भागकर पहुंचे और उन्हें बचाया। परिवार ने ऐसा कदम उठाने के पीछे हैरान करने वाली बात बताई।

young man tried to commit suicide along with his wife and daughters in middle of intersection In Lucknow

राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को युवक ने पत्नी और दो बेटियों संग बीच चौराहे पर आत्मदाह करने की कोशिश की। चौराहे पर मौजूद पुलिस ने भागकर उन्हें बचाया। इसके बाद सभी को गौतमपल्ली थाने ले जाया गया। पूछताछ की जा रही है।

मामला वीवीआईपी गेस्ट हाउस के पास लामार्ट चौराहे का है। यहां प्रतापगढ़ के फतनपुर निवासी राजन मिश्रा अपनी पत्नी और दो बेटियों संग पहुंचे थे। उन्होंने चौराहे पर खुद और पत्नी-बेटियों पर तेल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया।

मौजूद पुलिसकर्मियों ने देखा तो भागकर पहुंचे। उन्हें यह आत्मघाती कदम उठाने से रोका। पीड़ित परिवार ने बताया कि गांव में उनकी पुश्तैनी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया। जिले में उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस कारण वह ऐसा कदम उठाने पर मजबूर हुए।

एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल ने बताया कि प्रतापगढ़ पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है। महिला और उसके परिवार को वहां की पुलिस के हवाले किया जाएगा।

PLANET NEWS INDIA
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई