Aligarh News: गाय से टकराकर टेंपो पलटा, यात्री की मौत और चालक घायल

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

रात करीब साढ़े 11 बजे जैसे ही टेंपो नानऊ रोड पर गांव उकावली रजबहा पुल के पास पहुंचा, तभी एक गाय अचानक खेतों से निकलकर सड़क पर आ गई। गाय को बचाने की कोशिश में टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया।

Passenger dies, driver injured as tempo overturns

6 मार्च की रात नानऊ-पिलखना रोड पर उकावली रजबहा पुल के पास गाय से टकराकर टेंपो पलट गया। इससे टेंपो सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

गांव रोहिना सिंहपुर निवासी टेंपो चालक लक्ष्मन के अनुसार बुधवार की रात पिलखना चौराहे की तरफ से टेंपो लेकर गांव लौट रहे थे। टेंपो में कई सवारियां बैठी थीं। रात करीब साढ़े 11 बजे जैसे ही टेंपो नानऊ रोड पर गांव उकावली रजबहा पुल के पास पहुंचा, तभी एक गाय अचानक खेतों से निकलकर सड़क पर आ गई। गाय को बचाने की कोशिश में टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया।

इससे टेंपो चालक समेत कई यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा जहां डाॅक्टरों ने पप्पू (35) पुत्र राकेश कुमार निवासी सिसरोई को मृत घोषित कर दिया है। परिजन के अनुसार पप्पू अपने पीछे पत्नी पूजा देवी व एक बच्ची को रोता-बिलखता छोड़ गए हैं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

 

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई