NZ vs SA: चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने डेविड मिलर, वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ा

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

35 वर्षीय बल्लेबाज ने 67 गेंदों में 100 रनों की नाबाद पारी खेली। यह उनके वनडे करियर का सातवां शतक है। इस दौरान मिलर ने 149.25 के स्ट्राइक रेट से 10 चौके और चार छक्के लगाए। इसी के साथ  वह चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए।

NZ vs SA Champions Trophy 2025 David Miller became the fastest batsman to score a century in CT
न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 50 रन से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड की टीम फाइनल में पहुंच गई। बुधवार को लाहौर में खेले गए इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज डेविड मिलर ने दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने शानदार शतक जड़ा। हालांकि, वह टीम को जीत नहीं दिला सके।
चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने मिलर
35 वर्षीय बल्लेबाज ने 67 गेंदों में 100 रनों की नाबाद पारी खेली। यह उनके वनडे करियर का सातवां शतक है। इस दौरान मिलर ने 149.25 के स्ट्राइक रेट से 10 चौके और चार छक्के लगाए। इसी के साथ  वह चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 77 गेंदों में इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाया था।चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज (गेंदों के हिसाब से)

गेंदें खिलाड़ी टीम विपक्षी  टीम स्थान वर्ष
67 डेविड मिलर दक्षिण अफ्रीका न्यूजीलैंड लाहौर 2025*
77 वीरेंद्र सहवाग भारत इंग्लैंड कोलंबो 2002
77 जोश इंग्लिस ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड लाहौर 2025
80 शिखर धवन भारत दक्षिण अफ्रीका कार्डिफ 2013
87 तिलकरत्ने दिलशान श्रीलंका दक्षिण अफ्रीका सेंचुरियन 2009

अनोखे अंदाज में जश्न मनाते दिखे मिलर
मिलर को शतक के लिए आखिरी गेंद पर दो रनों की जरूरत थी। उन्होंने शानदार शॉट खेला और दो रनों के लिए दौड़ गए। इसके साथ उन्होंने अपना सैकड़ा पूरा तो कर लिया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। इसके बावजूद उन्होंने अनोखे अंदाज में अपनी शतकीय पारी का जश्न मनाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा सेमीफाइनल मैच हारने वाली टीम बनी दक्षिण अफ्रीका
आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। अबतक खेले 11 सेमीफाइनल मैचों में उन्हें सिर्फ एक मैच में जीत मिली है जबकि नौ मुकाबलों में मुंह की खानी पड़ी है। वहीं, एक मैच टाई रहा है। इस मामले में दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड है जिसने 13 में से आठ सेमीफाइनल मुकाबलों में शिकस्त दर्ज की है।

मैच में क्या हुआ?
दूसरे सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने रचिन रवींद्र और केन विलियमसन की शतकीय पारियों की बदौलत 50 ओवर में छह विकेट खोकर 362 रन बनाए। यह चैंपियंस ट्रॉफी की पहली पारी का सर्वोच्च टोटल है। जवाब में दक्षिण अफ्रीका निर्धारित ओवर में नौ विकेट खोकर 312 रन बना सकी। कीवियों के लिए मिचेल सैंटनर ने तीन विकेट लिए जबकि मैट हेनरी और ग्लेन फिलिप्स ने दो-दो विकेट झटकेष इसके अलावा माइकल ब्रेसवेल और रचिन रवींद्र को एक-एक सफलता मिली।

PLANET NEWS INDIA

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई