UP: फिरोजाबाद में पिट गया दरोगा…युवकों ने बीच सड़क पर फाड़ दी वर्दी, गला तक दबा दिया; इस बात पर हुआ था विवाद

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

फिरोजाबाद में गश्त पर जा रहे दरोगा को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। इस दौरान उसकी वर्दी तक फाड़ डाली। दरोगा की शिकायत पर तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है।

UP Police sub Inspector daroga beaten up in Firozabad tore his uniform in middle of road
फिरोजाबाद के थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र में क्षेत्र में गश्त पर जा रहे दरोगा ने बीच रोड पर लगे ट्रैक्टर को हटाने की बात कही। तभी युवक गलत टिप्पणी करने लगा। दरोगा ने विरोध करते हुए चालान की बात कही। तो युवक ने गाली-गलौज करते हुए अन्य युवकों को भी बुला लिया। इसके बाद युवकों ने दरोगा को दौड़ाकर पीटा। इतना ही नहीं युवकाें ने दरोगा की वर्दी तक फाड़ दी। दरोगा ने तीन के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है।
यहां का है मामला 
बसई मोहम्मदपुर थाने में तैनात दरोगा सोनू कुमार 4 मार्च को करीब 11.30 पर थाने से चौकी चंद्रवार जा रहा था। रास्ते में नई तौर से आगे फाररिंग बट से पहले नाले के पास रोड के बीच में टैक्ट्रर खड़ा कर रास्ता बिल्कुल बंद कर रखा था। दो लड़के रोड किनारे टैक्ट्रर से दूर खड़े थे। उनसे ट्रैक्टर के बारे में पूछने पर एक लड़के ने बोला कि तू वर्दी का रौब दिखा रहा है और हमने एक दरोगा को तो चौकी से हटवाया है तेरा भी बिस्तर लिपटवा देंगे।
चालान की कहते ही भड़क गया, बुला लिए साथी
चालान की बात कहने पर उसने फोन करके एक व्यक्ति को और बुला लिया तीनों ने मिलकर मेरे साथ गाली गलौज करते हुए पिटाई की। जान से मारने की नियत से जोर से मेरा गला दबाया। जिससे मेरा दम घुटने लगा। किसी तरह से दरोगा ने खुद को छुड़ाया तो युवकों ने दरोगा की वर्दी तक फाड़ दी। थाने से और फोर्स बुलाकर तीनों को पकड़ लिया गया।

इनके खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट
पीड़ित दरोगा की तहरीर पर गांव नगला बिना निवासी हरिओम, संजय, नई तौर निवासी प्रमोद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है।
PLANET NEWS INDIA
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914