मुंबई के अंधेरी में एक ही ऑफिस कई लोगों को किराए पर देने का मामला सामने आया मुंबई

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) – अंधेरी पश्चिम में एक मामला सामने आया कि संजीव सिंह उर्फ बॉबी नाम के व्यक्ति ने मौर्या एस्टेट बिल्डिंग में एक ऑफिस किराए पर लिया और फिर उस ऑफिस को कई लोगों को रेंट पर दे दिया। जिस एड्रेस पर कई कंपनियां रजिस्टर की गई है। इस पूरे प्रकरण में रियल एस्टेट एजेंट का भी अहम रोल हो सकता है। बिना रियल एस्टेट की जानकारी के इतने बड़े खेल को अंजाम नहीं दिया जा सकता है। संजीव सिंह उर्फ बॉबी ने ऑफिस लेकर कई लोगों को ऑफिस कैसे दिया क्या फर्जी एग्रीमेंट बनाया गया। अगर कंपनियां रजिस्टर हुई है और बैंक अकाउंट खोले गए हैं तो एग्रीमेंट भी बना होगा। और अगर एग्रीमेट बना होगा तो रियल एस्टेट एजेंट भी इसमें शामिल होगा। इन मामले को लेकर कांग्रेस नेता सुरजीत सिंह ने अंबोली पोलिस स्टेशन में संजीव सिंह उर्फ बॉबी के नाम शिकायत दर्ज करवाई है। पोलिस इस मामले की जांच कर रही है।

मीडिया रिपोर्टर पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश प्लानेट न्यूज

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई