यूपी: एलडीए का बड़ा फैसला, अंसल में नई रजिस्ट्री पर लगी रोक, जमीन घपले की जांच के लिए फोरेंसिक ऑडिट शुरू

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Ansal Land Scam: अंसल में जमीन घोटाले के एक से अधिक मामले सामने आने के बाद एलडीए ने नई रजिस्ट्री करने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। साथ ही साथ अंसल के बैंक खाते भी सीज कर दिए गए हैं।

UP: Big decision of LDA, ban on new registry in Ansal, forensic audit started to investigate land scam

एलडीए ने शहीद पथ स्थित अंसल एपीआई की सुशांत गोल्फ सिटी हाईटेक टाउनशिप में नई रजिस्ट्री पर रोक लगा दी है। इसके अलावा टाउनशिप की फोरेंसिक ऑडिट के लिए टीम भी बनाई है, जिसने बुधवार से जांच शुरू कर दी है।

एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि रजिस्ट्री पर रोक को लेकर तीन महीने पहले भी जिला प्रशासन और निबंधन कार्यालय को सूचना भेजी गई थी। इसके बाद भी अंसल की ओर से कुछ रजिस्ट्री किए जाने की शिकायत आई है। अंसल के खिलाफ जो एफआईआर कराई गई है, उसमें इसका भी उल्लेख है। आगे रजिस्ट्री न हो, इसके लिए रजिस्ट्री पर रोक का आदेश फिर से जारी किया गया है। इसकी जानकारी रिसीवर को भी जा रही है। इसके अलावा सुशांत गोल्फ सिटी टाउनशिप की फोरेंसिक ऑडिट भी शुरू कराई जा रही है। ऑडिट की टीम अंसल के अभिलेखों, सम्पत्तियों, जनसुविधाओं, टाउनशिप के अंदर व बाहर कराए गए विकास कार्यों की पूरी जांच करेगी। ऑडिट के लिए मेसर्स अग्रवाल गुप्ता व अरोड़ा चार्टर्ड एकाउंटेंट कंपनी को नियुक्त किया गया है।

अंसल के बैंक खातों पर लगी रोक
अंसल प्रापर्टीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी मामले में राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की ओर से नियुक्त रिसीवर ने अंसल के सुशांत गोल्फ सिटी के बैंक खातों के संचालन पर रोक लगा दी है। अब कंपनी के अधिकारी उन खातों से रुपये नहीं निकाल पाएंगे। इसको लेकर रिसीवर की ओर से बैंकों को पत्र भेजा गया है। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि खातों के संचालन के लिए नए अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे।

फाइनेंस कंपनी के बकाया पर एनसीएलटी ने अंसल के बोर्ड को भंग करते हुए नवनीत गुप्ता को रिसीवर को नियुक्त किया है। मंगलवार को रिसीवर व उनकी टीम ने सुशांत गोल्फ सिटी स्थित अंसल बिल्डर के ऑफिस में दस्तावेजों की जांच की थी। बुधवार को भी टीम ने दोबारा ऑफिस पहुंचकर दस्तावेजों की जांच की। कंपनी से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया कि रिसीवर ने बैंक खातों पर रोक लगा दी है। ऐसे में कंपनी के खातों में पड़े रुपये अब कंपनी के अधिकारी नहीं निकाल पाएंगे। रिसीवर की टीम में सात सदस्य शामिल हैं। इनकी ओर से जमीन की खरीद फरोख्त, आवंटन, जमा पैसा से लेकर रजिस्ट्री और कब्जे तक हर बिंदु पर अलग-अलग रिपोर्ट मांगी गई है। कंपनी के कर्मचारियों ने कुछ रिपोर्ट बनाकर सौंप दी हैं और कुछ तैयार कर रहे हैं।

एलडीए भी पहुंची रिसीवर की टीम

सुशांत गोल्फ सिटी स्थित अंसल ऑफिस के अलावा रिसीवर की टीम मंगवार शाम एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार से भी मिली। वीसी ने टीम को बताया कि अंसल पर एलडीए की जमीनों का करीब 450 करोड़ रुपये बकाया है। एलडीए के पास जो 413 एकड़ बंधक जमीन थी, उसे भी अंसल ने बेचा है।

इन बिंदुओं पर रिपोर्ट बना रही रिसीवर की टीम
– कितने लोगों को अंसल की टाउनशिप में मकान- प्लाट बेचे गए हैं।
– कितने लोगों को जमीन-मकान पर कब्जा दिया जा चुका है।
– कितने लोगों की रजिस्ट्री की गई।
– कंपनी के पास कुल कितनी जमीन टाउनशिप में है। कितनी विकसित और अविकसित हैं।
– समय से योजना विकसित न होने के क्या कारण रहे।
– रेरा में जो शिकायतें दर्ज हुईं उनकी क्या वजह रही और उनका समाधान क्यों नहीं किया गया।
– कंपनी ने कितना पैसा योजना में विकास को लेकर खर्च किया।
-डबल रजिस्ट्री के कितने मामले हैं।

planet news india
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई