दो दिन पूर्व हुई मूसलाधार बारिश से चौखुटिया-सुनगड़ी मार्ग कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया है। मल्ला चांदपुर के पास सड़क का करीब एक किलोमीटर हिस्सा बह गया। इससे हजारों लोगों को आवाजाही में दिक्कतें हो रही हैं।

दो दिन पूर्व हुई मूसलाधार बारिश से चौखुटिया-सुनगड़ी मार्ग कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया है। मल्ला चांदपुर के पास सड़क का करीब एक किलोमीटर हिस्सा बह गया। इससे हजारों लोगों को आवाजाही में दिक्कतें हो रही हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि शुक्रवार शाम को यहां सवारियों से भरी एक गाड़ी पलटने से बच गई। उन्होंने सड़क की मरम्मत जल्द कराने की मांग की है। सड़क की खराब हालत के चलते आसपास के लोग काफी परेशान हैं।
क्षेत्र निवासी किशन सिंह ने बताया कि सड़क का काफी हिस्सा बह जाने से खतरा बना हुआ है। इसलिए उन्होंने वहां पर एक लाल बोरी रख दी है ताकि लोग खतरे को पहचान सकें और रास्ता बदल कर जा सकें। संवाद
सड़क को ठीक कराने के लिए कई बार ज्ञापन दिए जा चुके हैं। अब समस्या ज्यादा गंभीर हो गई है। छह मार्च को होने वाली गैरसैंण की रैली में भी इस सड़क का मुद्दा उठाया जाएगा।– गजेंद्र सिंह नेगी, अध्यक्ष गेवाड़ विकास समिति
चौखुटिया- सुनगड़ी की सड़क क्षेत्र की मुख्य सड़क है। जहां से बड़ी संख्या में लोग आवाजाही करते हैं। इसको सुधारने की कई बार मांग की गई लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। -बिशन सिंह, स्थानीय निवासी
बार-बार आश्वासन दिया जा रहा है लेकिन सड़क को ठीक नहीं किया जा रहा। जल्द सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो जनता आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी। – सुंदर सिंह, स्थानीय निवासी
सड़क पीएमजीएसवाई के अंतर्गत आती है। वहां के ईई को सड़क ठीक कराने के लिए कहा गया है। इलाके के लोगों को दिक्कत न हो, इसके लिए जिला प्रशासन तत्पर है। – आलोक कुमार पांडेय, डीएम, अल्मोड़ा
Author: planetnewsindia
8006478914