Lakhimpur Kheri News: पक्का अतिक्रमण हटा नहीं, फोरलेन सड़क का काम शुरू

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

लखीमपुर खीरी। शहर के एंट्री प्वाइंट राजापुर चौराहे से डॉन बाॅस्को स्कूल के पास नहर पुलिया तक प्रस्तावित फोरलेन का काम आनन-फानन में शुरू करा दिया गया है। इस सड़क के बनने में रोड़ा पक्के अतिक्रमण हैं, जिन्हें अभी हटाया नहीं गया है। ऐसे में ये अतिक्रमण सड़क निर्माण में बाधा बनेगा, यहां भी मेला मैदान वाली सड़क जैसा हाल होने की आशंका है, जो पिछले एक साल से निर्माण चलने के बाद भी अधूरी पड़ी है।

राजापुर चौराहे से नहर पुलिया तक करीब 930 मीटर सड़क को फोरलेन बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। पहले इस सड़क की चौड़ाई सात मीटर थी, जिसे बढ़ाकर 14 मीटर किया जाना है। करीब छह करोड़ 93 लाख रुपये की लागत से इस मार्ग का निर्माण होना है। लोक निर्माण विभाग ने दो माह पहले इस मार्ग पर 15 पक्के अतिक्रमण चिन्हित किए थे। साथ ही बिजली के खंभे व ट्रांसफार्मर भी हटाए जाने थे, जो अभी अपनी जगह पर हैं। पक्का अतिक्रमण भी अभी हटाया नहीं गया और सड़क का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया।

कुछ ऐसा ही हाल निघासन मार्ग का है, यहां भी लोनिवि ने सड़क के चौड़ीकरण का कार्य शुरू करा दिया था, लेकिन अब तक सड़क से अतिक्रमण पूरा नहीं हटवाया जा सका है। बिजली के खंभे भी कई जगह पर लगे हैं।

सड़क बन गई, लेकिन निघासन रोड से नहीं हट पाया अतिक्रमण
एलआरपी चौराहा से मंझरा फार्म तक जाने वाले निघासन मार्ग को कई माह पहले चौड़ा करने का काम शुरू किया गया था। इस दौरान कुछ पक्के अतिक्रमण को तो हटवाया गया, लेकिन अभी भी जगह-जगह पक्का अतिक्रमण है। बिजली के खंभे व ट्रांसफार्मर को हटवाया नहीं गया, लेकिन मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य शुरू करा दिया गया था।

हादसे को दावत दे रहे सड़क पर लगे खंभे
लोनिवि ने निघासन रोड के चौड़ीकरण का कार्य करा दिया, लेकिन बिजली निगम ने अब तक यहां से खंभों को शिफ्ट नहीं किया है। सड़क के बीच लगे यह खंभे यहां से गुजरने वाले राहगीरों के लिए खतरा बने हुए हैं। तीन प्राइवेट बस अड्डे के साथ ही नेपाल को जोड़ने वाला यह मार्ग शहर का मुख्य मार्ग भी है। बावजूद इसके बिजली निगम के खंभे हटाए बिना ही लोनिवि ने सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया।

राजापुर मार्ग पर अतिक्रमण करने वालों को नोटिस दिए जा चुके हैं। लोग अतिक्रमण हटा रहे हैं, जो अपने आप हटा लेंगे ठीक है, नहीं तो इसे हटवाया जाएगा। बिजली विभाग को भी खंभे व ट्रांसफार्मर हटाने के लिए पत्र लिखा जा चुका है। दो से तीन माह में सड़क निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। – केके झा, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी

खीरी मार्ग स्थित राजापुर के पास शुरू हुआ सड़क चौड़ीकरण का कार्य। संवाद

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई