Lakhimpur Kheri: कार से टकराया ई-रिक्शा… बाइक भी भिड़ी, एक व्यक्ति की मौत, छात्र समेत तीन घायल

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

man died and three injured E-rickshaw collided with car in lakhimpur kheri

गोला गोकर्णनाथ क्षेत्र में लखीमपुर हाईवे पर जलालपुर गांव मोड़ के निकट मंगलवार सुबह हादसा हो गया। कार की टक्कर से ई-रिक्शा सवार व्यक्ति की मौत हो गई। छात्र समेत तीन लोग घायल हो गए।

लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार सुबह कार से ई-रिक्शा टकरा गया। हादसे में ई-रिक्शा सवार पर एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चालक समेत दो लोग घायल हो गए। इसी बीच बाइक से आ रहा परीक्षार्थी भी ई-रिक्शा से टकराकर घायल हो गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गोला गोकर्णनाथ क्षेत्र में लखीमपुर हाईवे पर जलालपुर गांव के मोड़ के पास कार से टकराकर ई-रिक्शा सवार कोतवाली क्षेत्र के गांव ढखवा निवासी सदाशिव पुत्र जगनमोहन की मौत हो गई। उनके साथ गांव का ही 30 वर्षीय दिलीप कुमार पुत्र लखपत राम और ई-रिक्शा चालक करणपुर निवासी सूरज गंभीर घायल हो गया। ई-रिक्शा चालक सूरज को फरधान सीएचसी भेजा गया है।

इसी दौरान परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थी धौरहरा खुर्द निवासी अश्वनी कुमार शुक्ला पुत्र राजेश शुक्ला की बाइक क्षतिग्रस्त ई-रिक्शा से टकरा गई। इससे छात्र घायल हो गया। उसे भी इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया है। उसकी भी हालत गंभीर है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई