
कंकरखेडा। शास्त्रीनगर के सरस्वती शिशु मंदिर में रविवार को योगी फाउंडेशन के तत्वावधान में 21 निर्धन परिवार की कन्याओं का धूमधाम से विवाह संपन्न कराया गया। विवाह के बाद घर के लिए जरूरी सामान कन्याओं को दिया गया। जिसमें एलईडी टीवी, बैड, अलमारी, पंखा सिलाई मशीन, मेकअप किट आदि मिलाकर कुल 31 सामान कन्यादान के रूप में दिया गया। योगी फाउंडेशन के राष्ट्रीय संरक्षक राजकमल गुप्ता ने योगी फाउंडेशन के पूर्व में किए गए कार्यों को विस्तार से बताया और आगामी कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा की। विवाह समारोह में अतिथियों के लिए भोजन एवं पकवानों की व्यवस्था भी कराई गई। मुख्य अतिथि विजेंद्र अग्रवाल, नीरज मित्तल व संजय जैन ने संयुक्त रूप से सभी कन्याओं को अपना आशीर्वाद देकर उनका कन्यादान किया। इस दौरान शिखा गुप्ता, प्रदीप कुमार गुप्ता, श्रीकांत, अरविंद अग्रवाल, रजनीकांत त्यागी, सतीश मंगा, अनुराग बंसल, लोकेंद्र अहलावत आदि मौजूद रहे।
Author: planetnewsindia
8006478914