Cyber Crime: सेवानिवृत महिला प्रोफेसर को वापस मिले 7.35 लाख, डिजिटल अरेस्ट कर ठगे थे रुपये

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

महिला प्रोफेसर को डिजिटल अरेस्ट कर उनके खातों से 75 लाख रुपये ठगे गए थे। मामले में शिकायत के आधार पर एक आरोपी को बिहार से पकड़कर पुलिस ने जेल भी भेजा है।

Cyber Crime in India: Modern Offences and How They Can Be Prevented

अलीगढ़ के सिविल लाइंस इलाके की सेवानिवृत्त महिला प्रोफेसर को डिजिटल अरेस्ट कर हुई साइबर ठगी में 7.35 लाख रुपये वापस कराए गए हैं। यह रकम उन खातों से वापस कराई गई है, जिन्हें शिकायत के बाद साइबर थाना टीम ने जांच में होल्ड कराया था। अदालती प्रक्रिया के बाद रकम महिला के खाते में वापस आ गई है।

घटना नवंबर माह में दर्ज हुई थी। महिला प्रोफेसर को डिजिटल अरेस्ट कर उनके खातों से 75 लाख रुपये ठगे गए थे। मामले में शिकायत के आधार पर एक आरोपी को बिहार से पकड़कर पुलिस ने जेल भी भेजा है। इसी मामले में खातों की जांच हुई तो कुछ रकम होल्ड हुई थी। होल्ड रकम अदालती आदेश के बाद वापस कराई गई है। एसएचओ साइबर थाना सुरेंद्र सिंह के अनुसार के अनुसार रकम महिला के खाते में वापस पहुंच गई है। 

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई