ऑरेंज अलर्ट के बीच सोमवार सुबह से रोहतांग सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रुक-रुककर बर्फबारी जारी है। अन्य कई क्षेत्रों में बारिश हो रही है।

हिमाचल प्रदेश में दो दिन साफ रहने के बाद माैसम फिर बिगड़ गया है। ऑरेंज अलर्ट के बीच सोमवार सुबह से रोहतांग सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रुक-रुककर बर्फबारी जारी है। अन्य कई क्षेत्रों में बारिश हो रही है। राजधानी शिमला में भी माैसम खराब बना हुआ है। प्रश्नपत्र नहीं पहुंचने से प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 4 मार्च से शुरू होने वालीं 10वीं-12वीं की दो-तीन विषयों के पेपर लाहाैल के उदयपुर, केलांग व चंबा के पांगी में स्थगित कर दिए हैं। सूबे में अभी भी 200 से अधिक सड़कें बंद हैं, जबकि कुल्लू और लाहाैल में करीब 800 बिजली के ट्रांसफार्मर ठप हैं।
कारदंग के ग्रामीणों ने बर्फबारी के बीच बहाल किया रास्ता
जिला लाहौल-स्पीति और कुल्लू में दो दिन मौसम साफ रहने के बाद एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। सोमवार सुबह रोहतांग दर्रा सहित ऊंची चोटियों निचले क्षेत्रों में हिमपात शुरू हो गया है। जबकि कुल्लू में बारिश शुरू हो गई है। कारदंग गांव के ग्रामीणों ने बर्फबारी के बीच रास्ता बहाल किया। कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिले में अभी 800 बिजली के ट्रांसफार्मर अभी बहाल नहीं हुए हैं। लाहाैल में 164 सड़कें बंद हैं।
जिला लाहौल-स्पीति और कुल्लू में दो दिन मौसम साफ रहने के बाद एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। सोमवार सुबह रोहतांग दर्रा सहित ऊंची चोटियों निचले क्षेत्रों में हिमपात शुरू हो गया है। जबकि कुल्लू में बारिश शुरू हो गई है। कारदंग गांव के ग्रामीणों ने बर्फबारी के बीच रास्ता बहाल किया। कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिले में अभी 800 बिजली के ट्रांसफार्मर अभी बहाल नहीं हुए हैं। लाहाैल में 164 सड़कें बंद हैं।
लाहौल में चार जगह हिमखंड गिरे
रविवार को लाहौल में चार जगह हिमखंड गिरे। केलांग में मूलिंग के पास हिमखंड गिरकर चंद्रभागा नदी तक पहुंच गया, जिससे नदी का बहाव रुक गया। सोमवार को नदी का बहाल बहाल होने से एक पुलिया बह गई। अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल के समीप यदलिंग नाले में हिमखंड गिरा, जिसकी चपेट में दो फूड वैन और एक ढाबा आ गया। गयु में गिरे हिमखंड की चपेट में आने से आईटीबीपी कैंप बच गया। हिमखंड पोस्ट से 200 मीटर दूर रुक गया। एक और हिमखंड गिरकर उदयपुर-किलाड़ सड़क पर आ गया। पिछले दिनों हुई बर्फबारी के चलते लाहौल में बिजली और सड़कें अभी बहाल नहीं हुई हैं। जिले में चार दिन से बिजली और मोबाइल नेटवर्क प्रभावित है। स्पीति घाटी में भी यही हाल हैं। स्थानीय प्रशासन ने हिमखंड गिरने के संभावित खतरे को देखते हुए लोगों को अनावश्यक यात्रा न करने की सलाह दी है। उधर, सिरमाैर के चूड़धार में छह दिन से लापता पंचकूला के युवक का अभी तक पता नहीं चल पाया है। एसडीआरएफ और पुलिस तलाश में जुटी है।
रविवार को लाहौल में चार जगह हिमखंड गिरे। केलांग में मूलिंग के पास हिमखंड गिरकर चंद्रभागा नदी तक पहुंच गया, जिससे नदी का बहाव रुक गया। सोमवार को नदी का बहाल बहाल होने से एक पुलिया बह गई। अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल के समीप यदलिंग नाले में हिमखंड गिरा, जिसकी चपेट में दो फूड वैन और एक ढाबा आ गया। गयु में गिरे हिमखंड की चपेट में आने से आईटीबीपी कैंप बच गया। हिमखंड पोस्ट से 200 मीटर दूर रुक गया। एक और हिमखंड गिरकर उदयपुर-किलाड़ सड़क पर आ गया। पिछले दिनों हुई बर्फबारी के चलते लाहौल में बिजली और सड़कें अभी बहाल नहीं हुई हैं। जिले में चार दिन से बिजली और मोबाइल नेटवर्क प्रभावित है। स्पीति घाटी में भी यही हाल हैं। स्थानीय प्रशासन ने हिमखंड गिरने के संभावित खतरे को देखते हुए लोगों को अनावश्यक यात्रा न करने की सलाह दी है। उधर, सिरमाैर के चूड़धार में छह दिन से लापता पंचकूला के युवक का अभी तक पता नहीं चल पाया है। एसडीआरएफ और पुलिस तलाश में जुटी है।
ट्रैकिंग पर गए जयपुर मेडिकल कॉलेज के पांच प्रशिक्षु डॉक्टरों का परिजनों से कटा संपर्क
स्पीति में ट्रैकिंग पर गए जयपुर मेडिकल कॉलेज के पांच प्रशिक्षु डॉक्टरों का परिजनों से संपर्क कट गया। परिजनों ने बताया कि पिछले तीन दिन से ट्रैकिंग पर गए रेजिडेंट डॉक्टरों डाॅ. रशा एम (30), डॉ. अक्षय एम बास्टियन (31), डॉ. केविन जॉर्ज (28), डॉ. एल्विन जॉर्ज (29) और डाॅ. विवेक जोशी (28) से संपर्क नहीं हो रहा है। उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि रेस्क्यू टीम का गठन कर काजा प्रशासन से बात कर ट्रैकिंग पर गए डॉक्टरों का पता लगाने के निर्देश दिए।
स्पीति में ट्रैकिंग पर गए जयपुर मेडिकल कॉलेज के पांच प्रशिक्षु डॉक्टरों का परिजनों से संपर्क कट गया। परिजनों ने बताया कि पिछले तीन दिन से ट्रैकिंग पर गए रेजिडेंट डॉक्टरों डाॅ. रशा एम (30), डॉ. अक्षय एम बास्टियन (31), डॉ. केविन जॉर्ज (28), डॉ. एल्विन जॉर्ज (29) और डाॅ. विवेक जोशी (28) से संपर्क नहीं हो रहा है। उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि रेस्क्यू टीम का गठन कर काजा प्रशासन से बात कर ट्रैकिंग पर गए डॉक्टरों का पता लगाने के निर्देश दिए।
हेलीकॉप्टर से मंडी पहुंची बड़ा भंगाल की बीमार महिला
जिला कांगड़ा की सबसे दुर्गम पंचायत बड़ा भंगाल में बीमार चल रही महिला निर्मला को सोमवार को हेलीकॉप्टर से मंडी पहुंचा दिया गया। पेट की बीमारी से पीड़ित महिला को प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज को रेफर किया जा रहा है। महिला पिछले सप्ताह से बीमार थी और मौसम के अनुकूल नहीं होने पर उसे एयर लिफ्ट नहीं किया जा सका था। महिला को पैदल रास्ते से लाने के लिए बड़ा भंगाल गया बचाव दल भी खराब मौसम के कारण फंस गया था। सोमवार को मौसम के अनुकूल होने पर महिला को एयर लिफ्ट किया जा सका है। एसडीएम देवी चंद ठाकुर ने बताया कि महिला को एयर लिफ्ट किया गया है और उसका उपचार चल रहा है।
जिला कांगड़ा की सबसे दुर्गम पंचायत बड़ा भंगाल में बीमार चल रही महिला निर्मला को सोमवार को हेलीकॉप्टर से मंडी पहुंचा दिया गया। पेट की बीमारी से पीड़ित महिला को प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज को रेफर किया जा रहा है। महिला पिछले सप्ताह से बीमार थी और मौसम के अनुकूल नहीं होने पर उसे एयर लिफ्ट नहीं किया जा सका था। महिला को पैदल रास्ते से लाने के लिए बड़ा भंगाल गया बचाव दल भी खराब मौसम के कारण फंस गया था। सोमवार को मौसम के अनुकूल होने पर महिला को एयर लिफ्ट किया जा सका है। एसडीएम देवी चंद ठाकुर ने बताया कि महिला को एयर लिफ्ट किया गया है और उसका उपचार चल रहा है।
कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 6.2, सुंदरगनर 8.2, भुंतर 5.0, कल्पा -2.1, धर्मशाला 4.2, ऊना 6.7, नाहन 10.5, केलांग -10.2, पालमपुर 6.0, सोलन 5.0, मनाली 1.6, कांगड़ा 9.6, मंडी 8.7, बिलासपुर 9.3, चंबा 9.9, डलहाैजी 6.3, कुकुमसेरी -9.8, भरमाैर 5.0, सेऊबाग 4.0, बरठीं 8.3, पांवटा साहिब 12.0 व सराहन में 0.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
शिमला में न्यूनतम तापमान 6.2, सुंदरगनर 8.2, भुंतर 5.0, कल्पा -2.1, धर्मशाला 4.2, ऊना 6.7, नाहन 10.5, केलांग -10.2, पालमपुर 6.0, सोलन 5.0, मनाली 1.6, कांगड़ा 9.6, मंडी 8.7, बिलासपुर 9.3, चंबा 9.9, डलहाैजी 6.3, कुकुमसेरी -9.8, भरमाैर 5.0, सेऊबाग 4.0, बरठीं 8.3, पांवटा साहिब 12.0 व सराहन में 0.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
बारिश के चलते बीच में रोकनी पड़ी पुलिस भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा
धर्मशाला में बारिश के साथ अंधड़ चला। जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है। खराब मौसम के कारण पुलिस की शारीरिक दक्षता परीक्षा बीच में रोकनी पड़ी। पुलिस मैदान धर्मशाला में पुलिस कांस्टेबल की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है।
धर्मशाला में बारिश के साथ अंधड़ चला। जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है। खराब मौसम के कारण पुलिस की शारीरिक दक्षता परीक्षा बीच में रोकनी पड़ी। पुलिस मैदान धर्मशाला में पुलिस कांस्टेबल की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है।
इतने दिन जारी रहेगी बारिश-बर्फबारी
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से आज चंबा, कांगड़ा और लाहाैल-स्पीति जिले के लिए भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कुल्लू-मंडी के लिए येलो अलर्ट है। शिमला, सोलन, सिरमाैर, हमीरपुर, बिलासपुर व ऊना जिले के लिए बारिश के साथ अंधड़ चलने का अलर्ट है। 4 मार्च को भी प्रदेश में बारिश-बर्फबारी का दाैर जारी रहने का पूर्वानुमान है। 5 मार्च से पूरे प्रदेश में माैसम साफ रहने के आसार हैं। 3 मार्च को मैदानी-निचले पहाड़ी और मध्य पहाड़ी क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर ठंडा दिन रहने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से आज चंबा, कांगड़ा और लाहाैल-स्पीति जिले के लिए भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कुल्लू-मंडी के लिए येलो अलर्ट है। शिमला, सोलन, सिरमाैर, हमीरपुर, बिलासपुर व ऊना जिले के लिए बारिश के साथ अंधड़ चलने का अलर्ट है। 4 मार्च को भी प्रदेश में बारिश-बर्फबारी का दाैर जारी रहने का पूर्वानुमान है। 5 मार्च से पूरे प्रदेश में माैसम साफ रहने के आसार हैं। 3 मार्च को मैदानी-निचले पहाड़ी और मध्य पहाड़ी क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर ठंडा दिन रहने की संभावना है।
Author: planetnewsindia
8006478914