Murder in Meerut: बीच सड़क पर नाना को चाकू से गोदता रहा नाती, चिल्लाते रहे बुजुर्ग और वीडियो बनाते रहे लोग

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Meerut News: ग्यासुद्दीन इफ्तार से पहले बाजार से सामान लेने गए थे। 1500 रुपये के विवाद में उनकी भतीजी के बेटे काशिफ ने उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने देर रात फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

UP Crime News: लिसाड़ी गेट के राधना वाली गली में बीच सड़क पर कपड़ा व्यापारी ग्यासुद्दीन (60) के पेट में छुरी मारकर हत्या कर दी। रिश्ते में नाती कासिफ ने 1500 रुपये के लेनदेन के विवाद में वारदात को अंजाम दिया। घटना के समय ग्यासुद्दीन रोजा इफ्तारी के लिए बाजार में सामान लेने गए थे। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

ब्रह्मपुरी के पूर्वा इलाहीबख्श जाटव गेट निवासी सूफी ग्यासुद्दीन की लिसाड़ी गेट चौराहे पर कपड़े की दुकान है। ग्यासुद्दीन का निकाह नहीं हुआ है। दुकान पर उनके पास छोटे भाई नवाबुद्दीन का नाती काशिफ पुत्र आसिफ निवासी ऊंचा सद्दीकनगर आता रहता है। काशिफ दुकान की उधारी के पैसे भी लाकर ग्यासुद्दीन को देता रहता है। काशिफ ने एक ग्राहक से 1500 रुपये लाकर नाना को बताए बिना अपने पास रख लिए थे।
ग्यासुद्दीन रविवार को ट्यूबवेल तिराहा निवासी अपनी बहन जुबैदा के घर गए थे। शाम की नमाज पढ़ने के बाद वह तिराहा स्थित राजधानी किराना स्टोर से रोजा इफ्तारी का सामान खरीदने के लिए रुक गए। इसी दौरान काशिफ अपने दो दोस्तों के साथ आया। ग्यासुद्दीन ने उससे ग्राहक से लिए गए 1500 रुपये मांगे। इसे लेकर उनके बीच बहस हो गई। काशिफ नाराज होकर वहां से चला गया। कुछ देर बाद वह छुरी लेकर पहुंचा और सरेबाजार ग्यासुद्दीन के पेट और कमर पर कई वार किए। इससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े। वारदात को अंजाम देने के बाद काशिफ वहां से भाग गया।
सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार सहित लिसाड़ी गेट और ब्रह्मपुरी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ग्यासुद्दीन को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सीओ कोतवाली आशुतोष का कहना है कि ग्यासुद्दीन के भतीजे इरशाद की तहरीर पर काशिफ को नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। काशिफ काे पकड़ लिया है।
बुजुर्ग चीखते रहे, 
काशिफ ने सरेबाजार छुरी से ताबड़तोड़ कई वार कर ग्यासुद्दीन की जान ली। इस दौरान लोग तमाशबीन बनकर खड़े रहे। इतना ही नहीं, वीडियो भी बनाते रहे। कोई भी बचाने के लिए आगे नहीं आया।
इफ्तारी से पहले ही कर दी हत्या
रविवार को रमजान का पहला रोजा था। ग्यासुद्दीन ने भी रोजा रखा हुआ था। शाम सवा पांच बजे की नमाज पढ़ने के बाद वह रोजा इफ्तारी के लिए खरीदारी करने के लिए दुकान पर खड़े थे। जिस भतीजी के बेटे पर वह पूरा भरोसा करते थे, उसी ने छुरी से गोदकर हत्या कर दी।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914