मुंबई अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए 200 मीटर लंबा ‘मेक इन इंडिया’ स्टील ब्रिज राष्ट्रीय राजमार्ग-48 (दिल्ली,

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

परियोजना का काम तेजी से चल रहा है। इस परियोजना के लिए 200 मीटर लंबे ‘मेक इन इंडिया’ स्टील ब्रिज के पहले हिस्से को लॉन्च करने की पूरी तैयारी हो गई है। यह पुल गुजरात में नाडियाड के पास नेशनल हाईवे-48 पर स्थापित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि अगस्त 2025 तक इस पूल को तैयार कर लिया जाएगा। आपको बता दें कि यह बुलेट ट्रेन परियोजना 508 ​​किलोमीटर लंबी है। इसका 352 किलोमीटर हिस्सा गुजरात में और 156 किलोमीटर भाग महाराष्ट्र में पड़ता है। यह बुलेट ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद तक चलने वाली है।
कुल 28 स्टील ब्रिज
एमएएचएसआर परियोजना में कुल 28 स्टील ब्रिज की योजना बनाई गई है। इनमें से 11 स्टील ब्रिज महाराष्ट्र में और 17 गुजरात में हैं। गुजरात में रेलवे/डीएफसीसी पटरियों, राजमार्गों और भिलोसा उद्योग सहित छह स्टील ब्रिज का सफलतापूर्वक निर्माण किया जा चुका हैं। इस स्टील ब्रिज का पहला स्पैन मार्च 2025 में लॉन्च करने और अगस्त 2025 तक पूरा करने की योजना है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई

Rajasthan News: अरावली में अवैध खनन पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, विशेषज्ञ समिति बनेगी, पुराना आदेश फिलहाल स्थगितअरावली में लगातार हो रहे अवैध खनन से पर्यावरणीय संतुलन पर पड़ रहे गंभीर असर को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मामले की गहराई से जांच कराने का संकेत दिया है और विशेषज्ञ समिति के गठन का रास्ता साफ किया है।