अमृतसर में मुठभेड़: मजीठा रोड बाईपास पर चली गोलियां, पैर पर गोली लगने से बदमाश घायल

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी साहिल, जो विभिन्न मामलों में पुलिस को वांटेड है, मजीठा रोड बाईपास पर घूम रहा है और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इसी के तहत टीम तैयार कर पुलिस ने आरोपी का पीछा किया।

Encounter in Amritsar Shots fired on Majitha Road Bypass
विभिन्न मामलों में वांटेड को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर आरोपी ने गोलियां चला दी। जवाब में पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई। पुलिस की गोली लगने से आरोपी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी हालत में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया। आरोपी का नाम साहिल है और इसके खिलाफ अलग-अलग स्थान में चार केस दर्ज हैं।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी साहिल, जो विभिन्न मामलों में पुलिस को वांटेड है, मजीठा रोड बाईपास पर घूम रहा है और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इसी के तहत टीम तैयार कर पुलिस ने आरोपी का पीछा किया। आरोपी मजीठा रोड बाईपास पर बाइक पर सवार होकर निकल रहा था। पुलिस ने आरोपी को घेरा डालने की कोशिश की तो उसने अपनी बाइक भगा ली। इसी दौरान आरोपी की बाइक फिसल गई और वह गिर गया। गिरने के बाद भी आरोपी ने भागने की कोशिश की तो पुलिस ने उसका पीछा किया।

आरोपी ने अपना पिस्तौल निकाल पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। जवाब में पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई। एक गोली आरोपी के पैर पर लगी और वह जख्मी होकर गिर गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उससे हथियार व कारतूस भी बरामद कर लिए।

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कई केस दर्ज है। इनमें हत्या प्रयास, लूटपाट, हथियारों की तस्करी आदि शामिल है। फिलहाल आरोपी का इलाज चल रहा है और जांच की जा रही है। इसके और भी साथियों को जल्द पकड़ा जाएगा।

PLANET NEWS INDIA
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914