जम्मू, सांबा और कठुआ के 20 कुख्यात अपराधी जाली दस्तावेजों से विदेश भागे, जिनके पासपोर्ट का पुलिस सत्यापन नहीं हुआ, अब उन्हें वापस लाने की कार्रवाई शुरू की गई है।

गैंगस्टरों की कुंडली खंगाल रही पुलिस को कई चौंकाने वाले सुराग मिले हैं। जम्मू, सांबा व कठुआ जिलों के करीब 20 कुख्यात अपराधी जाली पासपोर्ट बनवाकर विदेश भाग चुके हैं। इनके पासपोर्ट का संबंधित पुलिस थाने से सत्यापन ही नहीं हुआ। पुलिस ने उन्हें वापस लाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया की जांच के आदेश दिए गए हैं। सूत्रों का कहना है कि इन अपराधियों ने पासपोर्ट बनवाने के लिए अपने नाम, पते सब बदलवा दिए। अपना थाना क्षेत्र छोड़कर किसी दूसरे थाना क्षेत्र से संबंधित दस्तावेज और पहचान पत्र बनवाए। इन्हीं दस्तावेज की मदद से पासपोर्ट बनवा लिए और विदेश भाग गए।
विदेश में बैठकर गुर्गों के जरिये चला रहे आपराधिक नेटवर्कसूत्रों का कहना है कि आरएस पुरा, मीरां साहिब, बिश्नाह, सतवारी, रामगढ़ और विजयपुर क्षेत्र के कई कुख्यात अपराधी और गैंगस्टर कनाडा, मलयेशिया, दक्षिण कोरिया आदि देशों में बैठे हैं।
इनके पासपोर्ट का पुलिस सत्यापन नहीं हुआ, जबकि इन पर कई मामले दर्ज हैं। जिस समय इनके पासपोर्ट बने, तब इन पर 4 से 5 मामले दर्ज थे। वे फरार भी थे। पुलिस इनकी तलाश कर रही थी। अब वे विदेश से अपने गुर्गों के जरिये जमीनों को हड़पने, गैंगवार, चिट्टे का कारोबार चलाने के साथ ही अन्य गैर कानूनी कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। प्रदेश में सक्रिय गुर्गों को पंजाब, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से पिस्टलें भिजवा रहे हैं।
पुलिस ने ऐसे ही कुछ अपराधियों की पहचान की है, जो विदेशों में बैठकर आपराधिक नेटवर्क चला रहे हैं। इन्हें विदेश से लाने की तैयारी है। ये भी जांच की जा रही है कि जब पुलिस सत्यापन नहीं हुआ, तो इनके पासपोर्ट कैसे बन गए। आईजी जम्मू ने इस मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।
कुछ महीने पहले ही विदेश भागा सतवारी का गैंगस्टरसतवारी क्षेत्र का रहने वाला एक कुख्यात बदमाश अभी कुछ महीने पहले ही विदेश भागा है। जिस पर 15 एफआईआर दर्ज हैं। इसके भी पासपोर्ट का पुलिस सत्यापन नहीं हुआ है।
विदेश में बैठे विक्की खौफ ने रची गटारू की हत्या की साजिश
विदेश भागने वालों में खौफ गैंग के सरगना विकास सलाथिया उर्फ विक्की खौफ का नाम मुख्य रूप से शामिल है। विक्की इस समय मलयेशिया में है, जिसने वहीं से गटारू गैंग के सरगना सुमित जंडियाल की हत्या करवा दी। विजयपुर निवासी विक्की पर कई मामले दर्ज हैं। जिस समय वह विदेश भागा था उस समय उस पर चार से पांच मामले दर्ज थे। उसकी कुंडली खंगाल रही पुलिस को पता चला कि उसके पासपोर्ट का भी पुलिस सत्यापन नहीं हुआ था।
हमने पहचान कर ली है, कार्रवाई होगीआईजी जम्मू भीमसेन टूटी का कहना है कि विदेश भागे अपराधियों की पहचान कर ली गई है। इनके पासपोर्ट का संबंधित थानों से सत्यापन नहीं हुआ है। इन सबके पासपोर्ट कैसे बने, इसकी जांच की जा रही है। विदेश भागे शातिरों को वापस लाने के लिए कार्रवाई चल रही है।
Author: planetnewsindia
8006478914