Aligarh News: दीवार लगाते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया मजदूर, करंट से मौत

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

हार्डवेयर फैक्टरी में मजदूर सीमेंट की दीवार लगा रहा था। वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। उसे जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

Laborer died due to electric shock

गभाना क्षेत्र के पचपेड़ा पर एक फैक्टरी में काम करने के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मजदूर की मौत हो गई। जिससे परिवार में मातम छा गया।

लोधा के करीलिया निवासी नाथूराम का बेटा अश्वनी कुमार (24) रेडीमेड सीमेंट की दीवार लगाने का काम करते थे। 28 फरवरी को पचपेड़ा स्थित एक हार्डवेयर फैक्टरी में सीमेंट की दीवार लगा रहे थे

इसी दौरान वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। लोगों ने उसे उपचार के लिए जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान मौत हो गई।

 

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914