गांव जिरौली में एक करीब पैंसठ वर्षीय वृद्धा ने पारिवारिक विवाद के चलते विषाक्त चख लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उपचार के लिए सीएचसी लेकर आए, जहां हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
गुरूवार को मिली जानकारी के अनुसार गांव जिरौली निवासी प्रेमचंद की पैंसठ वर्षीय पत्नी माया देवी ने एवं परिजनों से महाशिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ का व्रत रखा था। बातते हैं कि शाम को किसी बात को लेकर परिवार में कहासुनी हो गई। जिससे क्षुब्ध होकर मायादेवी ने विषाक्त चख लिया। इससे उसकी हालत बिगडने लगी। जिसकी जानकारी परिजनों को हुई तो परिजन आनन-फानन में उपचार के लिए सीएचसी लेकर पहुंचे। हालत गंभीर होने के कारण चिकत्सकों ने उसे जिला अस्पताल हाथरस रेफर कर दिया। जहां माया का उपचार जारी है। उधर वृद्धा द्वारा उठाए गये इस कदम से परिजनों में कररूण क्रंदन मच गया। वहीं पुलिस ने मामले से अनभिज्ञता जाहिर की है।
Author: Sunil Kumar
SASNI, HATHRAS


