
उरई/जालौन समस्त जिलों में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा।
उरई/जालौन समस्त जिलों में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा।
उरई जिला जालौन आज महाशिवरात्रि का पर्व बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. मंदिरों में भक्तों का आना-जाना लगा हुआ है। भक्तगण शिवजी के ऊपर बेल पत्री, पुष्प, धतूरा, फल चढ़ा रहे हैं. और अपनी मनोकामना के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। भक्तगण मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना कर रहे हैं, मंदिर के बाहर भांग वितरण की जा रही है. और भक्तगण भांग ग्रहण कर रहे हैं। सड़कों पर शिवरात्रि के पर्व लेकर अधिक भीड़ हो रही है. और जगह-जगह शिवरात्रि का माहौल दिखाई दे रहा है। सभी मंदिरों को बड़े धूमधाम से सजाया गया, मंदिरों में लाइटिंग की गई। मंदिरों के बाहर पुलिस प्रशासन का पहरा दिया जा रहा है, मंदिर में आने जाने वाले लोगों पर निगरानी की जा रही है।
मीडिया रिपोर्टर पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश प्लानेट न्यूज
Author: planetnewsindia
8006478914

