
पांच कार्य दिवस की मांग को लेकर मंगलवार को राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर रहे। यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू ) के आवाहन पर यह हड़ताल की गई। अंबाला यूनिट पर यह हड़ताल सुबह 10:30 बजे छावनी के टिंबर मार्केट स्थित पंजाब नेशनल बैंक के बाहर की गई। यह प्रदर्शन पांच दिवसीय बैंकिंग लागू करवाने के लिए किया गया। इस मौके पर मौजूद हरियाणा बैंक कर्मचारी फेडरेशन सचिव पीसी चौहान सहित दीपेंद्र सिंह मारवाह ने बताया कि पांच साल में दो बार समस्याओं के समाधान को लेकर मंत्रणा होती है। इसमें पांच दिवसीय कार्य प्रबंधन पर भी मोहर लगी थी। इस संबंध में मसौदा तैयार करके इंडियन बैकिंग एसोसिएशन आईबीए द्वारा भारत सरकार को भेजा गया था, लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक कोई भी आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई है, इससे बैंक कर्मचारियों में रोष है। इस समस्या के समाधान को लेकर पिछले काफी समय से छुट्टी के बाद भी बैंक कर्मचारी रोष व्यक्त करते हुए अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। यूको बैंक एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारी मंजोत सिंह ने बताया कि आरबीआई सहित अन्य संस्थानों में पांच दिवसीय काम हो रहे हैं, लेकिन बैंकों को इस सुविधा से दूर किया जा रहा है जोकि गलती है, हालांकि इस संबंध में अब 9 मार्च को सरकार के साथ पुन: वार्ता है और इस वार्ता के बाद ही आगामी आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।


