PM Kisan Samman Nidhi: कल यानी 24 फरवरी को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी की गई, लेकिन इस दौरान कई किसान ऐसे भी रहे जिनके खाते में ये किस्त नहीं आई। आप यहां इसके पीछे की वजह जान सकते हैं।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही कई योजनाओं में से एक योजना है पीएम किसान सम्मान निधि योजना। इस योजना का लाभ उन किसानों को दिया जाता है जो इस योजना के लिए पात्र पाए जाते हैं। जैसे, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की बीते दिन 19वीं किस्त जारी की गई। पीएम नरेंद्र मोदी 19वीं किस्त जारी करने के लिए बिहार के भागलपुर गए, जहां पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। पीएम मोदी के अलावा इस कार्यक्रम में भारत सरकार में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई अन्य नेता मौजूद रहे।
इसके बाद 19वीं किस्त जारी की गई और इस मौके पर 9.8 करोड़ किसानों के बैंक खाते में 19वीं किस्त किस्त भेजी गई, लेकिन कई किसान ऐसे भी रहे जिनको इस किस्त का लाभ नहीं मिला। तो चलिए जानते हैं किन किसानों की और किन कारणों से किस्त नहीं आई। अगली स्लाइड्स में आप इस बारे में जान सकते हैं…

इन किसानों की अटकी हो सकती है किस्त:-
अपात्र लोगों की
- उन किसानों की 19वीं किस्त अटकी है जो किसान अपात्र होने के बाद भी गलत तरीके से पीएम किसान योजना से जुड़े थे और किस्त मिलने की उम्मीद कर रहे थे। विभाग द्वारा ऐसे लोगों की पहचान कर उनके नाम लाभार्थी सूची से हटाकर उनके आवेदन रद्द किए जा रहे हैं। ऐसे में अगर आप इस सूची में हैं तो जाहिर है कि आपकी 19वीं किस्त अटक गई होगी और आपको आगे भी इसका लाभ नहीं मिल पाएगा।

नंबर 1
- अगर आपने ई-केवाईसी का काम नहीं करवाया है या आपका ये काम अधूरा है तो आप किस्त के लाभ से वंचित रह गए होंगे। विभाग द्वारा पहले ही साफ कर दिया गया था कि ई-केवाईसी का काम करवाना अनिवार्य है। ऐसे में जिन लोगों ने ये काम नहीं करवाया है उनकी किस्त अटक सकती है।

नंबर 2
- ई-केवाईसी के अलावा जिन किसानों ने भू-सत्यापन का काम नहीं करवाया है उनकी भी किस्त अटकी हो सकती है। इस काम को भी करवाना जरूरी है क्योंकि इसमें किसानों की जमीन का वेरिफिकेशन किया जाता है।

नंबर 3
- वहीं, ई-केवाईसी और भू-सत्यापन के अलावा जिन किसानों ने आधार लिंकिंग का काम भी नहीं करवाया है उनकी भी किस्त अटकी हुई हो सकती है। इसमें किसानों को अपने बैंक खाते से अपना आधार कार्ड लिंक करवाना होता है। अगर आपने ये काम नहीं करवाया है तो भी आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं।
Planet news india
Author: planetnewsindia
8006478914


