Jaunpur Accident: हाईवे पर हादसा… ओवरटेक करते समय डीसीएम से कार की भिड़ंत, महाकुंभ जा रहे चार श्रद्धालु घायल

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

जौनपुर- आजमगढ़ हाईवे पर महाकुंभ जा रही एक कार हादसे का शिकार हो गई। ओवरटेक के चक्कर में डीसीएम से कार की टक्कर हुई। हादसे में चार लोग घायल हुए हैं।

जौनपुर- आजमगढ़ हाईवे स्थित गौराबादशाहपुर बाईपास मार्ग पर वाहन को ओवरटेक करते समय कार की टक्कर हो गई। जिससे कार में सवार चार तीर्थयात्री घायल हो गए। एक की हालत नाजुक बनी हुई है

ये है मामला
जनपद महाराजगंज के थाना कोथवारा क्षेत्र के बगही गांव निवासी मंदीप अपने परिवार के तीन सदस्यों को साथ लेकर कार से आजमगढ़ होते हुए प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए आ रहा था। रात 12:30 बजे कार जैसे ही जौनपुर- आजमगढ़ हाईवे स्थित गौराबादशाहपुर बाईपास मार्ग के लीलहा मोड़ के पास पहुंची तभी विपरीत दिशा से आ रही एक अज्ञात डीसीएम से ओवरटेक करते समय कार की टक्कर हो गई।

टक्कर लगते ही चीख पुकार मच गई। कार में सवार संजय यादव (24) सरोजा देवी (29) संगीता (25) एवं कार चालक मंदीप कुमार (28) घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर ग्रामीण पहुंच मौके पर गए। ग्रामीणों की सूचना पर खुद थाना प्रभारी गौराबादशाहपुर फूलचंद पांडेय फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए।

थाना प्रभारी ने 108 एंबुलेंस से चारों घायलों को सीएचसी चोरसंड भिजवाया। जहां के चिकित्सकों ने घायलों की हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में चारों घायलों को भर्ती कर इलाज चल रहा। वहीं सरोजा देवी की हालत नाजुक बनी हुई है। उधर, अज्ञात डीसीएम चालक दुर्घटना के बाद फरार हो गया।

थाना प्रभारी फूलचंद पांडेय ने बताया कि घायलों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। जिला अस्पताल में चारों का इलाज चल रहा है। जिसमें एक महिला तीर्थयात्री की हालत गंभीर बनी हुई है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई