Haryana: ‘मैंने अपनी बहन को जान से मार दिया, मुझे गिरफ्तार कर लो’, भाई ने रोते हुए की कॉल; पढ़ें पूरा मामला

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

सोमवार को घर पर रितु और उनकी मां रेखा थी। शाम करीब 5 बजे रितु ने मां के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। मां रेखा ने किसी तरह बेटे को कॉल करके रितु के बारे में बताया तो उसे और गुस्सा आ गया। उसने कुछ देर में कुल्हाड़ी तलाशी और उससे हमला करना शुरू कर दिया।

सिटी थाना क्षेत्र स्थित संजय कॉलोनी में सोमवार शाम एक युवती ने अपनी मां पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हालांकि, इस दौरान मां तो बच गई और भाई के कुल्हाड़ी को छीनने के दौरान युवती के चेहरे पर जा लगी। इससे युवती की मौत हो गई। स्वयं युवती के भाई ने रोते हुए डायल-112 पर कॉल करके सूचना दी कि मैंने अपनी बहन को जान से मार दिया, मुझे गिरफ्तार कर लो। पुलिस ने युवती के भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी शुरू कर दी है।

संजय कॉलोनी में पंडित राकेश कुमार परिवार के साथ रहते हैं। परिवार में पत्नी रेखा, उनकी बेटी रितु (29) और बेटा योगेश (25) रहते हैं। राकेश कुमार पूजा-अर्चना करते हैं तो योगेश शौरी मार्केट में कपड़े की दुकान पर काम करता था। रितु ने बीए करने के बाद जेबीटी की और तीन साल पहले तक एक स्कूल में पढ़ाती थी, लेकिन कुछ ऐसी घटनाएं हुईं कि वह मानसिक तनाव में आ गई और दिमागी रूप से असंतुलित हो गई। अक्सर किसी के साथ मारपीट करना, कपड़े उतार देना, किसी पर भी हमला कर देना यह रोजमर्रा की बातें थीं।
सोमवार को घर पर रितु और उनकी मां रेखा थी। शाम करीब 5 बजे रितु ने मां के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। मां रेखा ने किसी तरह बेटे को कॉल करके रितु के बारे में बताया तो उसे और गुस्सा आ गया। उसने कुछ देर में कुल्हाड़ी तलाशी और उससे हमला करना शुरू कर दिया। बेटी से मां खुद को बचा ही रही थी कि योगेश आ गया। उसने मां को बचाने के लिए कुल्हाड़ी छीननी चाही तो वह रितु के चेहरे पर जा लगी। गंभीर चोट लगने से रितु की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद योगेश ने अपने मोबाइल से डायल-112 पर कॉल करके सूचना दी कि कुल्हाड़ी की चोट से उसकी बहन की मौत हो गई। इस पर डीएसपी रवि खुंडिया और सिटी थाना प्रभारी राजकुमार व एफएसएल प्रभारी सरोज दहिया मौके पर पहुंचीं और जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं उसके भाई योगेश को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी शुरू कर दी है।
युवक ने पुलिस को स्वयं फोन करके सूचना दी थी कि मां को बचाने के चक्कर में कुल्हाड़ी से बहन की हत्या हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई