
अंबाला। दिल्ली-चंडीगढ़ हाइवे की सर्विस रोड किनारे और आरपीएफ बैरक के समीप खंडहर इमारत से सामान चोरी करने वाले दो आरोपियों को आरपीएफ की टीम ने काबू किया।
आरोपियों की पहचान बस अड्डे के पास रहने वाले सागर उर्फ ताशा और सुनील उर्फ विशु / चिच्चड़ के तौर पर हुई है। दोनों के खिलाफ अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन की आरपीएफ पोस्ट पर मामला दर्ज किया। आरपीएफ प्रभारी जावेद खान ने बताया कि दोनों आरोपियों के बारे में सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति रेल कोच के नीचे लगने वाली तार को चोरी करके ले जाने वाले हैं। तुरंत टीम का गठन किया गया। इसमें एएसआई विपिन कुमार व कांस्टेबल अजय कुमार व नवीन को मौके पर भेजा गया।
जब वो आरपीएफ बैरक के पास पहुंचे तो अंधेरे में छिपकर रात 11.40 बजे टीम दोनों आरोपियों को चोरी की गई तार सहित काबू कर लिया। दोनों आरोपियों की निशानदेही पर 30 मीटर तार भी बरामद की गई जोकि लगभग दो हजार रुपये की थी।
Author: planetnewsindia
8006478914


