Couple attempted suicide :लखनऊ में विधानसभा के सामने एक दंपति ने आत्मदाह करने का प्रयास किया। यह दंपती कानपुर के रहने वाले हैं।
विधानसभा के सामने सोमवार को कानपुर में मान निवादा के बिल्हौर में रहने वाले हैं राकेश दुबे (56) पत्नी निर्मला के साथ आत्मदाह करने पहुंचे। दोनों को खुद पर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेलता देख वहां तैनात आत्मदाह निरोधी के पुलिस कर्मियों ने दौड़ कर उन्हें रोक लिया। घटना की जानकारी हजरतगंज थाने में दी। पुलिस दंपती को थाने लेकर पहुंची। पूछताछ में राकेश ने बताया कि उनकी बेटी लापता हो गई है। उन्होंने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मगर पुलिस ने कोई उचित कार्रवाई नहीं की। इससे आहत होकर वह और पत्नी आत्मदाह करने पहुंचे थे। इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह के मुताबिक कानपुर पुलिस से बात की गई है। आगे की कार्रवाई कानपुर पुलिस करेगी।
Author: planetnewsindia
8006478914



