यूपी: बजट के बाद विधानसभा में चल रही है बहस, ब्रजेश पाठक की टिप्पणी पर हुआ हंगामा, सदन स्थगित

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

UP Budget 2025: यूपी विधानसभा सोमवार को बजट के बाद बहस जारी है। प्रश्न काल के दौरान डिप्टी सीएम की एक टिप्पणी पर हंगामा हो गया।

UP: Debate going on in the Assembly after the budget, uproar over Brajesh Pathak's comment

यूपी विधानसभा में बजट सत्र की कार्यवाही चल रही है। बजट पर हो रही चर्चा के बीच ब्रजेश पाठक की एक टिप्पणी पर हंगामा हो गया। उन्होंने मुलायम सिंह यादव के द्वारा अतीत पर की गई एक टिप्पणी का उल्लेख सदन में किया। इस बात से नाराज सदस्यों ने सदन में हंगामा किया। प्रश्न काल के दौरान सपा के सदस्य लगातार नारेबाजी करते रहे।

माफी मांगने पर अड़े सपा सदस्य
सपा सदस्यों द्वारा लगातार वेल पर आकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से माफी मांगने की बात होती रही। विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा कई बार कहे जाने के बाद भी सदस्य अपनी जगह पर वापस नहीं गए। वह लगातार माफी मांगने की बात करते रहे।

 

सदन दो बजे तक स्थगित
सदन में चल रहे हंगामे और नारेबाजी के बीच विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने दोपहर दो बजे तक सदन को स्थगित कर दिया। दो बजे के बाद चर्चा में सीएम योगी जुड़ सकते हैं।

PLANET NEWS INDIA

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई