Mahakumbh 2025: अक्षय कुमार ने संगम में लगाई डुबकी, बोले- शानदार इंतजाम हैं

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

अभिनेता अक्षय कुमार ने महाकुंभ में संगम में पवित्र स्नान किया।अक्षय कुमार ने डुबकी लगाने के बाद कहा कि “यहां अच्छी व्यवस्था है, इसके लिए सीएम योगी जी को धन्यवाद देता हूं।”

Actor Akshay Kumar takes a holy dip in Sangam waters during ongoing Mahakumbh in UP Prayagraj
प्रयागराज में चल रही महाकुंभ के 43वें दिन भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। महाकुंभ में अब तक 62 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई है। अभिनेता अक्षय कुमार भी प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे। उन्होंने पूजा-अर्चना के बाद संगम में पवित्र डुबकी लगाई।

त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के बाद, अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि “मैं यहां इतनी अच्छी व्यवस्था करने के लिए सीएम योगी जी को धन्यवाद देता हूं।

मैं सारे कर्मचारी और पुलिस का धन्यवाद करता हूं: अक्षय
अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा, “बहुत ही अच्छा लगा। यहां पर बहुत ही अच्छी व्यवस्था है मैं इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं…इस कुंभ में सभी बड़े-बड़े लोग आ रहे हैं और जो इंतजाम किया गया है वो बहुत ही अच्छा है। मैं सारे कर्मचारी और पुलिस का धन्यवाद करता हूं।”
Actor Akshay Kumar takes a holy dip in Sangam waters during ongoing Mahakumbh in UP Prayagraj
महाशिवरात्रि के पहले ट्रेनों में उमड़ी भीड़, रेलवे ने चलाई सौ से अधिक स्पेशल ट्रेनें
महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि के पहले प्रयागराज आने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है। रविवार को भी प्रयागराज आने वाली ट्रेनों में खचाखच भीड़ रही। इस दौरान यात्रियों में धक्का-मुक्की भी होती रही। देर शाम तक प्रयागराज के स्टेशनों से 102 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा चुका था, इसमें सर्वाधिक 50 स्पेशल सिर्फ प्रयागराज जंक्शन से चलीं।
Actor Akshay Kumar takes a holy dip in Sangam waters during ongoing Mahakumbh in UP Prayagraj
महाशिवरात्रि के पूर्व महाकुंभ नगर में बाहर से आने वाले लोगों की संख्या काफी बढ़ गई है। कई नियमित ट्रेनें निरस्त होने की वजह से स्पेशल ट्रेनों से काफी संख्या में यात्री प्रयागराज पहुंच रहे हैं। शनिवार 22 फरवरी की ही बात करें तो 338 ट्रेनों का संचालन संगम नगरी के स्टेशनों से हुआ।

Actor Akshay Kumar takes a holy dip in Sangam waters during ongoing Mahakumbh in UP Prayagraj
इसमें 149 स्पेशल ट्रेनें शामिल रहीं। रविवार को भी स्नान के बाद वापसी करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ प्रयागराज जंक्शन, नैनी, छिवकी, झूंसी स्टेशनों पर खूब रही। इस वजह से इन चारों ही स्टेशनों से देर शाम तक क्रमश: 50, 16, 11 एवं 12 स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा चुका था। इसके अलावा शहर के सभी स्टेशनों से 106 रेगुलर ट्रेनें भी चलाई गईं।
PLANET NEWS INDIA
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई