
करोड़ों की लागत से मोहाली के सेक्टर-79 में बनाया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर ऑटिज्म एंड न्यूरोडेवलपमेंटल डिसऑर्डर की इमारत चार साल बाद भी शुरू नहीं हो सकी है। सरकार बदलते ही रखरखाव नहीं होने के कारण परियोजना को लकवा मार गया है। भवन में लगे लाखों रुपये के कीमती उपकरण जैसे सेंट्रल एसी, इलेक्ट्रिकल मशीनें, लिफ्ट कंट्रोल यूनिट और अन्य सामान गायब होना शुरू हो गया है। यह संस्थान ऑटिज्म और अन्य न्यूरो-विकास संबंधी विकारों से पीड़ित बच्चों के लिए बनाया गया था। सरकार बदलते ही यह परियोजना बंद कर दी गई और चार साल बाद भी केंद्र में कोई सेवा शुरू नहीं की जा सकी है
इसका उद्देश्य नैदानिक सेवाएं, माता-पिता के लिए प्रशिक्षण सुविधाएं और बच्चों के लिए विशेष स्कूल शुरू करना भी था। यहां बाल रोग विशेषज्ञों, मनोवैज्ञानिकों, व्यावसायिक और भौतिक चिकित्सकों की एक बहु-विषयक टीम नियुक्त की जानी थी। सरकार बदलने के बाद यह पूरा प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया है। उद्घाटन करने के बाद से ही ठेकेदार काम को अधूरा छोड़ कर चला गया। सेंटर में चोरी भी हो चुकी है। इसकी जांच पंजाब हेल्थ सिस्टम कारपोरेशन की ओर की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक अब तक यह तय नहीं हुआ है कि यह सेंटर कौन चलाएगा। जो इमारत बनाई है वह पंजाब हेल्थ सिस्टम कारपोरेशन ने बनाई है। यह भी पता चला है कि सेहत और मेडिकल एजुकेशन विभाग दोनों में से किसी एक को यह सेंटर सौंपा जा सकता है। इसके बाद ही इस इमारत का शेष काम शुरू होगा।
साल-2021 में कांग्रेस सरकार के समय मंत्री डॉ. राज कुमार वेरका ने इस सेंटर का उद्घाटन किया था। जब उद्घाटन किया गया तब सेंटर का काम आधा-अधूरा था। उस समय मंत्री ने यह भी कहा था कि सेंटर में मोहाली स्थित डॉ. बीआर आंबेडकर स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज को इस केंद्र के प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
सेक्टर-79 में इस राज्यस्तरीय आधुनिक अस्पताल को शुरू करने की पहल उन्होंने ही की थी। इसमें अत्याधुनिक उपकरण लगाए गए हैं। इसका उद्घाटन 2021 में कांग्रेस शासन के दौरान किया गया था। इस बीच चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण यह अस्पताल शुरू नहीं हो सका। इसके बाद आई आम आदमी पार्टी सरकार ने इस केंद्र पर ध्यान ही नहीं दिया है।
-बलबीर सिद्धू, पूर्व मंत्री पंजाब
इस मामले को लेकर जब पंजाब के सेहत मंत्री डॉ. बलबीर सिंह से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। सेहत विभाग के डायरेक्टर डॉ. हितेंन्द्र कौर ने बैठक में व्यस्त होने की बात कहकर फोन बंद कर दिया।
Author: planetnewsindia
8006478914


