सासनी-विजयगढ रोड स्थित साई कोल्ड स्टोरेज के चैहद वें भंडारण सत्र का सुभारम्भ आचार्यों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना एवं हवन यज्ञ के साथ किया गया।
शनिवार को शुभारंभ के दौरान कोल्ड स्टोरेज में किसानों को उपहार बांटे गये। कोल्ड निदेशक डॉ विकास सिंह ने बताया कि साईं कोल्ड पिछले तेरह वर्षों से किसानों को बेहतर सुविधा प्रदान करता आ रहा है। और आगे भी करता रहेगा, क्यों कि किसान ही अन्नदाता है, किसानों को उनकी फसल का पूरा मूल्य मिलना चाहिए। एवं सही रेट पर भंडारण होना चाहिए। इस मौके पर बृजेश सेंगर, राकेश सेंगर, दिवाकर सिंह, आकाश वार्ष्णेय, कुशल पाल सिंह, आकाश सिंह, कान्ता प्रसाद पंडित जी मौजूद रहे।
Author: Sunil Kumar
SASNI, HATHRAS


