Aligarh News: एएमयू के पूर्व प्रोफेसर इसराइली को भेजा जेल, कोर्ट में लंबे समय से नहीं हुए थे हाजिर

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

एएमयू के पूर्व प्रोफेसर एचएस इसराइली पर शोधार्थी छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश का मामला कोर्ट में चल रहा है। लंबे समय से कोर्ट में हाजिर न होने पर वारंट जारी कर रखे थे।

Former AMU professor Israeli sent to jail
                            planet news india

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर एचएस इसराइली को पुलिस ने अदालत से जारी वारंटों के आधार पर जेल भेज दिया। यह वारंट पुराने शोधार्थी छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश के मुकदमे में जारी थे। जिसमें उन्हें पकड़ कर कोर्ट में पेश किया गया। वहां से जेल भेज दिया गया।

प्रकरण वर्ष 2004 का है। भूविज्ञान विभाग के प्रोफेसर एचएस इसरायली पर शोधार्थी छात्रा पर दुष्कर्म की कोशिश आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। उसमें कुछ समय बाद प्रोफेसर हाईकोर्ट से स्थगनादेश भी लेकर आए। मगर बाद में स्थगनादेश खारिज हुआ। बाद में वे बीच बीच में वारंटों पर हाजिर होते रहे।

अब सीजेएम न्यायालय ने लंबे समय से हाजिर न होने पर वारंट जारी कर रखे थे। जिस पर सिविल लाइंस पुलिस ने प्रोफेसर को उनके मेडिकल रोड आवास से पकडक़र कोर्ट में पेश किया। जहां से जेल भेज दिया गया। सीओ तृतीय अभय पांडेय ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई