Cyber Crime: हांगकांग के बैंक खाते में डलवाए 14 लाख, ऐसे हुई ठगने की कोशिश

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

हिक्स थर्मामीटर व अन्य उत्पाद निर्माता फर्म के एमडी सिद्धार्थ गुप्ता को सुबह एक मेल उनकी चीन की व्यापारिक परिचित फर्म जेनेटल प्राइवेट लिमिटेड से हू-ब-हू मिलता जुलता मिला। जिसमें कहा गया कि उनकी फर्म का खाता नंबर बदल गया है।

14 lakh deposited in Hong Kong bank account

देश दुनिया में विख्यात महानगर की हिक्स थर्मामीटर व डिजिटल बीपी मापक मशीन निर्माता कंपनी संग हांगकांग से साइबर ठगी की कोशिश हुई। हालांकि, कंपनी के एमडी ने स्पूफ मेल की सूचना के चलते खुद की परिचित व्यापारिक फर्म के नाम पर दूसरे खाते में 14 लाख रुपये डाल दिए। कुछ ही देर में सच पता चला तो साइबर थाने में शिकायत हुई। 22 फरवरी को साइबर टीम ने रकम वापस कराई।

एसएचओ साइबर थाना सुरेंद्र सिंह के अनुसार ये घटनाक्रम 20 दिसंबर का है। हिक्स थर्मामीटर व अन्य उत्पाद निर्माता फर्म के एमडी सिद्धार्थ गुप्ता को सुबह एक मेल उनकी चीन की व्यापारिक परिचित फर्म जेनेटल प्राइवेट लिमिटेड से हू-ब-हू मिलता जुलता मिला। जिसमें कहा गया कि उनकी फर्म का खाता नंबर बदल गया है।

मेल में नए खाते नंबर का भी उल्लेख था। आगे उल्लेख था कि आपको जो 13 लाख 99 हजार रुपये का भुगतान हमारी फर्म को भेजना है। इसी नए खाते में भेजे। सिद्धार्थ ने इस मेल पर भरोसा कर चीन की फर्म को बिना कॉल किए रकम सुबह करीब 11 बजे ट्रांसफर कर दी। रकम ट्रांसफर करने के बाद उन्होंने चीन की फर्म को फोन किया तो धोखाधड़ी का पता चला।

planet news india
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई