Aligarh: पाड़ बांधते समय पाइप हाई टेंशन लाइन से टकराया, करंट से मजदूर की मौत, एक घायल

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

मजदूर अजयपाल सिंह दुकान पर प्लास्टर के लिए पाड़ बांध रहे थे। पाड़ बांधते समय लोहे का पाइप अचानक से ऊपर से होकर गुजर रही हाई टेंशन लाइन से टकरा गया। जिससे पाइप में करंट आ गया। करंट आने से अजयपाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

Laborer dies due to electric current from high tension line

दुकान पर प्लास्टर करने के लिए पाड़ बांधते समय लोहे का पाइप हाई टेंशन लाइन से टकरा गया। जिससे उसमें करंट प्रवाहित हो गया। करंट लगने से काम कर रहे मजदूर की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से झुलस गया।

दादों में सांकरा के माजरा नगला सड़क निवासी 38 वर्षीय अजयपाल सिंह पुत्र सुखबीर सिंह गांव के ही शिव कुमार पुत्र गणेशी लाल की दुकान पर प्लास्टर के लिए पाड़ बांध रहे थे। पाड़ बांधते समय लोहे का पाइप अचानक से ऊपर से होकर गुजर रही हाई टेंशन लाइन से टकरा गया। जिससे पाइप में करंट आ गया। करंट आने से अजयपाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। शिवकुमार गंभीर रूप से झुलस गया।

ग्रामीणों ने विद्युत उपकेंद्र दादों पर आपूर्ति बंद करने के लिए फोन किया लेकिन फोन नहीं उठा। ग्रामीणों ने डंडा की मदद से दोनों को पाइप से छुड़ाया । सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने घायल को उपचार हेतु छर्रा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां से हालत गंभीर होने पर अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

विलाप करते परिजन

वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक अजयपाल सिंह अपने पीछे पत्नी सहित तीन बेटी व दो बेटों को रोते-बिलखते छोड़ गया। घटना के बारे में अवर अभियंता जयकृष्णा ने बताया कि विद्युत उपकेंद्र पर आपूर्ति बंद करने जैसी कोई सूचना नहीं आई है।

planet news india
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई