मजदूर अजयपाल सिंह दुकान पर प्लास्टर के लिए पाड़ बांध रहे थे। पाड़ बांधते समय लोहे का पाइप अचानक से ऊपर से होकर गुजर रही हाई टेंशन लाइन से टकरा गया। जिससे पाइप में करंट आ गया। करंट आने से अजयपाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

दुकान पर प्लास्टर करने के लिए पाड़ बांधते समय लोहे का पाइप हाई टेंशन लाइन से टकरा गया। जिससे उसमें करंट प्रवाहित हो गया। करंट लगने से काम कर रहे मजदूर की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से झुलस गया।
ग्रामीणों ने विद्युत उपकेंद्र दादों पर आपूर्ति बंद करने के लिए फोन किया लेकिन फोन नहीं उठा। ग्रामीणों ने डंडा की मदद से दोनों को पाइप से छुड़ाया । सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने घायल को उपचार हेतु छर्रा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां से हालत गंभीर होने पर अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक अजयपाल सिंह अपने पीछे पत्नी सहित तीन बेटी व दो बेटों को रोते-बिलखते छोड़ गया। घटना के बारे में अवर अभियंता जयकृष्णा ने बताया कि विद्युत उपकेंद्र पर आपूर्ति बंद करने जैसी कोई सूचना नहीं आई है।
Author: planetnewsindia
8006478914


