
पुलिस कप्तान चिरंजीव नाथ सिंन्हा के मार्गदर्शन में महाशिवरात्रि पर होने वाली कावड़ यात्रा को लेकर पुलिस अफसर अलर्ट हैं, इसी क्रम में एसडीएम प्रज्ञा यादव एवं अधिशासी अधिकारी विकास जैन ने पुलिस बल के साथ नगर में पैदल गश्त की।
रविवार को एएचएफ (अखंड हिंद फौज) फोर्स के साथ पैदलगशत करते हुए उन्होंने जहां पुलिस के सतर्क रहने का लोगों को एहसास कराया वहीं अपराधियों और खुराफाती तत्वों को भी कड़ा संदेश दिया, पुलिस ने पैदल भ्रमण के दौरान संदिग्ध दिखे लोगों की तलाशी और उनके वाहनों के कागजात भी चैक किए। अतिक्रमण को लेकर भी सख्ती बरती गयी। एसडीएम ने कस्बा में सड़क किनारे किये गए अतिक्रमण को हटवाया तथा आम जनमानस के साथ व्यापारियों को भी उनकी सुरक्षा के लिए आश्वस्त किया। साथ ही उन्हें निडर रहने और पुलिस के सतर्क होने का अहसास कराते हुए ही शांति व सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह, कस्बा इंचार्ज यतेन्द्र सिंह, महिला एसआई प्राची शर्मा, एसआई युगल किशोर पाठक, एवं लेखपाल विवेक वाष्र्णेय, आदि मयफोर्स के मौजूद थे।
———————————————–
Author: Sunil Kumar
SASNI, HATHRAS


