पिछले साल अमृतसर में लगातार पुलिस थानों के बाहर ग्रेनेड हमले किए गए थे। सभी मामलों में विदेश में बैठे आतंकी हैप्पी पासियां का नाम सामने आया था।

अमृतसर में बीएसएफ हेडक्वार्टर खासा कैंट के गेट नंबर 3 के बाहर शुक्रवार देर रात करीब 1.30 बजे जोरदार धमाका हुआ। धमाके के बाद आसपास इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस व सैन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं सैन्य अधिकारी और पुलिस अधिकारी इस बात से पूरी तरह इनकार कर रहे हैं कि किसी भी तरह का कोई ब्लास्ट हुआ है।
वहीं दूसरी तरफ विदेश में बैठे आतंकी हैप्पी पासियां की ओर से भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर इस धमाके की जिम्मेदारी ली गई है। इस पोस्ट में लिखा है कि गेट नंबर 3 के बाहर जो धमाका हुआ है, उसकी जिम्मेदारी हैप्पी पासियां और गोपी नवाब शहरियों की ओर से ली गई है। इस धमाके की वजह भारत सरकार की ओर से मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना है।
PLANET NEWS INDIA
Author: planetnewsindia
8006478914




