HP Snowfall Pics: हिमाचल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों ने ओढ़ी बर्फ की चादर, माैसम खुलते ही दिखा खूबसूरत नजारा

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। शुक्रवार को माैसम खुलते ही बर्फ से लदी पहाड़ियां चांदी की तरह चमकीं। देखिए खूबसूरत तस्वीरें…

Himachal weather: The high altitude areas of Himachal covered in a blanket of snow, see beautiful Snowfall pic

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। शुक्रवार को माैसम खुलते ही बर्फ से लदी पहाड़ियां चांदी की तरह चमकीं। शिमला, कुल्लू, किन्नाैर, लाहाैल-स्पीति, चंबा, मंडी, कांगड़ा व सिरमाैर जिले के ऊपरी क्षेत्रों में बुधवार रात से गुरुवार देररात तक बारिश-बर्फबारी दर्ज की गई। आज राजधानी शिमला व अन्य भागों में धूप खिली हुई है। बर्फबारी के चलते पिछले 24 घंटों के दौरान कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान में उल्लेखनीय गिरावट आई है और न्यूनतम तापमान सामान्य से 2-4 डिग्री सेल्सियस कम रहा। कई भागों में न्यूनतम तापमान माइनस में चल रहा है। उधर, राज्य के जनजातीय क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद दुश्वारियां बढ़ गई हैं। सैकड़ों पर आवाजाही ठप है। अटल टनल सभी तरह के वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है। रोहतांग दर्रा में 120 व कोकसर में 75 सेंटीमीटर तक बर्फबारी हुई है। एनएच विभाग ने जलोड़ी दर्रा को भी बहाल करने का काम शुरू कर दिया है।

Himachal weather: The high altitude areas of Himachal covered in a blanket of snow, see beautiful Snowfall pic

चंबा जिले के जनजातीय क्षेत्र पांगी और भरमौर की पहाड़ियां बर्फबारी के बाद सफेद हो गई हैं। भरमौर मुख्यालय में ही 3 इंच बर्फबारी हुई है। वहीं पांगी मुख्यालय में एक फुट तक बर्फबारी के बाद 21 मार्गों पर रफ्तार थम चुकी है। साच घराट स्थित पावर हाउस को चलाने में बोर्ड कर्मी जुट गए हैं।
भरमौर-पठानकोट हाईवे पर खड़ामुख से आगे वाहनों की आवाजाही बंद है। मार्गों और हाईवे को यातायात को बहाल करने में भी विभागीय टीमें जुट गई हैं। खज्जियार में बर्फबारी और बारिश के बाद पटरी से उतरी सेवाओं को सुचारू करने में  विभागीय टीम काम पर जुट गई है।
बर्फबारी के बाद पर्यटन स्थल खज्जियार में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी की संभावना है। ऐसे में अब लोनिवि प्राथमिकता के आधार पर गेट से खज्जियार तक मार्ग को बहाल करने में जुट गया है।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार ने बताया कि गेट से खज्जियार मार्ग को खोलने के लिए मशीन और लेबर भेजी गई है। जल्द मार्ग बहाल करवाकर लोगों को राहत प्रदान की जाएगी।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई